shabd-logo

अभिभावक बनें बच्चों के सहयोगी और दिशा निर्देशक

28 मई 2018

214 बार देखा गया 214
featured image लेख **अभिभावक बनें बच्चों दोस्त और दिशा निर् देश क** अभिभावक के रूप में हम सभी बहुत निष्ठुरऔर स्वार्थी होते हैं । बच्चे पास हुए नहीं कि हम सभी अपनी-अपनी सोच अभिलाषाएँ उन पर डाल देते हैं । माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे वही बने जिसका सपना उन्होंने देखा है यहाँ पर आकर हम इतने स्वार्थी हो जाते हैं कि हम यह जानने की कोशिश ही नहीं करते कि हमारे बच्चे की रूचि किसमें है, वह क्या करना चाहता है, क्या बनना चाहता है ? बस, हमें यही उम्मीद रहती है कि अच्छे अंक लाए डॉक्टर, इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर या और किसी अन्य सम्मानित पद के लिए अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाएँ । क्या इस प्रकार का व्यवहार करके हम अपने बच्चों की उम्मीदों और कैरियर के आगे तो नहीं आते ? क्या पता बच्चे की रुचि किसी और कार्य क्षेत्र में हो वह कुछ और बनना चाहता हो जैसे…डांसर, सिंगर, पेंटर इत्यादि । आपने कभी अपने बच्चों के साथ बैठकर उनकी इच्छा पूछी है…नहीं, क्योंकि हम बस यही चाहते हैं कि हमारा बच्चा जो हम उसे बनाना चाहते हैं वही बने । हम जबरदस्ती उस पर अपनी इच्छाएँ और उम्मीदें थोप देते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि वह दो राही बन जाता है एक तरफ उसके स्वयं के सपने होते हैं और दूसरी तरफ माँ-बाप के सपने । उसके लिए चुनाव करना मुश्किल हो जाता है अगर हम स्वयं को उनकी जगह रख कर देखें तो शायद यह स्थिति पैदा ही न हो । हमें अभिभावक होने के नाते बच्चों के साथ बैठकर उनके भविष्य की भूमिका उन्हीं से लिखवानी है । उनकी रुचि उनका रुझान जानना है और उनके विचारों के साथ एकमत होकर उन का मार्ग प्रशस्त करना है न कि अपनी इच्छाएँ और अभिलाषाओं को उन पर थोपकर उनके मार्ग का बाधक बन उन्हें जीवन के पथ पर छोड़ देना है जहाँ उन्हें सिर्फ़ अंधेरा, दबाव और पराधीनता का बोध हो । हमें उन्हें उनके विचारों और सोच के साथ अपनाकर उन्हें स्वतंत्र छोड़कर उनके सही दिशा निर्देशक की भांति उनके साथ चलना है तभी हम अपने बच्चों के लिए मजबूत स्तंभ साबित हो सकते हैं जहाँ उन्हें मुश्किलों से पार उतारने का हौंसला प्राप्त हो सके । अभिभावक के रूप में हमें अपने बच्चों के हर फैसले का सम्मान और स्वागत करना होगा । उनकी रुचि को लेकर आगे बढ़ना होगा और अच्छे पालनकर्ता का फर्ज़ निभाना होगा । यह समय बहुत ही कीमती है देश का भविष्य इन्हीं बच्चों से है । इस समय जब वह अपने आने वाले जीवन की रूपरेखा का निर्माण कर रहें हैं इन्हें सही दिशा निर्देश और सहयोग की जरूरत है जो उन्हें अपने माँ-बाप से ही मिल सकता है । इस समय बच्चों के मित्र बनें जिससे वह अपने मन की बात आपको बता सकें । हमें बच्चों के साथ माँ-बाप, सहयोगी, दोस्त और एक निर्देशक की भूमिका निभानी है तभी हम भविष्य में उनके सपनों को पूर्ण करने में कामयाब हो सकते हैं । हमारे बच्चों के सपने ही हमारे सपने हैं यही हमें सोचना है न कि हमें अपने सपनों को पूरा करवाने के लिए उन्हें एक बंधवा मज़दूर बनाना है । सपने वही सच होते हैं जो अपने होते हैं उन्हें उनके सपनों के साथ जीने का मौका दें क्योंकि अपने सपने ही सच होते हैं दूसरों के सपने तो कहानी बनकर ही रह जाते हैं तो आप अपने बच्चों के सपनों को कहानी न बनने दें बल्कि साकार रूप दें और उनके हर उचित फैसले का सम्मान करें और अनुचित फैसलों को उचित और सही रूप प्रदान कर उनके समक्ष प्रस्तुत कर उनके सहयोगी बनें । लेखिका नीरू मोहन 'वागीश्वरी'

नीरू मोहन'वागीश्वरी' की अन्य किताबें

9
रचनाएँ
neerumohan
0.0
कुहास से किरण तक
1

नारी सशक्तिकरण और पुरूष

13 जनवरी 2018
0
0
0

स्त्री की भूमिका सदियों से सुंदरता, कोमलता, करूणा, प्रेम, अन्नपूर्णा की रही है दूसरी और पुरुष कठोर, शक्ति का प्रतीक, जीवन की हर मुश्किलों को झेलने वाला कहा गया है । कहते हैं --जिस परिवार में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है उस परिवार के लोग अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं अर्थात पुरुष संरक

2

हिंदी भाषा चलो हिंदी सीखें

24 मई 2018
0
0
0

व्याकरण प्राथमिक स्तर पर ही विद्यार्थियों की भाषा को आधार प्रदान करता है किंतु इसके लिए यह अनिवार्य है कि उसका अभ्यास निरंतर बना रहे । षष्ठी स्तर पर विद्यार्थियों को व्याकरण के नियमों का पुनराभ्यास का अवसर मिलता है इस स्तर पर विद्यार्थी भाषा को शुद्ध रूप प्रदान करने में समर्थ हो जाता है । किसी भी भ

3

अंक नहीं जीवन का आधार

27 मई 2018
0
0
0

12वीं कक्षा के समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा मैं उत्तीर्ण होने की हृदय तल से बधाई । लेख **अंक नहीं जीवन का आधार** अक्सर देखा गया है कि 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत भय रहता है । परीक्षा का परिणाम

4

अभिभावक बनें बच्चों के सहयोगी और दिशा निर्देशक

28 मई 2018
0
1
1

लेख **अभिभावक बनें बच्चों दोस्त और दिशा निर्देशक** अभिभावक के रूप में हम सभी बहुत निष्ठुरऔर स्वार्थी होते हैं । बच्चे पास हुए नहीं कि हम सभी अपनी-अपनी सोच अभिलाषाएँ उन पर डाल देते हैं । माता-पिता चाहते हैं कि बच्चे वही बने जिसका सपना उन्होंने देखा है यहाँ पर आकर हम इतने स्वार्थी हो जाते हैं कि हम

5

विकास के साथ-साथ विनाश को रोकना संभव

6 जून 2018
0
0
0

विकास के साथ-साथ विनाश को रोकना संभव**** इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी देश का विकास उस देश की समृद्धि और संपन्नता को दर्शाता है । यह समृद्धि और संपन्नता तब तक कायम रह सकती है जब तक की विकास की दिशा सही हो और अगर स्वार्थ पूर्ति के चलते जब हम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करन लगतेे हैं तब विनाश को रोक

6

फिल्मी पर्दा करे बेपर्दा

17 जून 2018
0
0
0

7

स्नेह और दुलार खो गया

18 जून 2018
0
1
1

लेख स्नेह और दुलार खो गया एक बच्चे की उन्नति और विकास के लिए अभिभावकों के साथ निरंतर बच्चे की पढ़ाई और क्रियाकलापों को लेकर वार्तालाप बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे एक बच्चे के विकास के चरणों का पता चलता है । 24 घंटों में से बच्चे 8 घंटे स्कूल में अपनी शिक्षिकाओं, सहप

8

बेटियों की सिसकियाँ

1 जुलाई 2018
0
6
5

माँ …मुझे मौत दे दो ???? मर्म की चीख जागरुकता लेख क्यों आज हर माँ को यह कहने की स्थिति में पहुँचा दिया है कि… 'अगले जन्म मुझे बिटिया न दीजो' और एक बेटी को यह कहने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि… 'अगले जन्म मुझे बिटिया ना कीजो' आज देश में जो हालात हैं छोटी-छोटी बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं उनको यूँ क

9

आज प्रताड़ित विद्यार्थी नहीं शिक्षक हैं

7 जुलाई 2018
0
1
0

लेख विद्यार्थियों में गिरते मूल्य कहते हैं जो विद्यार्थी शिक्षक का सम्मान नहीं करते उन्हें ज्ञान प्राप्त नहीं होता यह बात अब आई गई सी लगती है । आज विद्यार्थियों में गिरते मूल्यों का एक मुख्य कारण उनके स्वयं के अभिभावक है । ऐसा क्यों …?

---

किताब पढ़िए