shabd-logo

अज्ञात प्रेमी की एक कहानी

15 नवम्बर 2022

8 बार देखा गया 8

सुबह के 10 बजने को हैं राहुल को अपने मोबाइल शॉप खोलने के लिए लेट हो रहा था 22 साल का राहुल बीएससी    सेकंड ईयर का स्टूडेंट कॉलेज का क्लास टाइम उसको 1 या 2 घंटो का होता था  शॉप को बंद करने के बाद जब एक दिन वो अपने घर जा रहा था तो उसके दोस्त सारांश सुमित रस्ते में मिल गए और बाइक पर बैठकर उसके साथ घूमने के लिए   गए एक अनजान  लड़की की  उसके नंबर पर कॉल आया  और बोली उसकी बहन उसकी फ्रैंड हैं उससे बात करनी हैं राहुल ने कहा मैं अभी घर पर नहीं हूँ बाद में बात करता हूँ राहुल इतना कहकर फ़ोन काट  दिया और अपने मोबाइल शॉप पर चला गया एक दिन एक  सरकारी कर्मचारी एक कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए राहुल के पास आये जो कि राशन कार्ड के विभाग के थे राहुल कंप्यूटर चलाने  में एक्सपर्ट था तो उसको राशन आवेदन की आई डी मिल गयी थी और अपने पूरे शहर की ऑनलाइन करने का जिम्मा ले रखा था 

एक दिन की बात हैं  फिर उसी लड़की का फ़ोन आया राहुल ने उठाया और  क्या नाम हैं तुम्हारा  उसने बोला मेरा नाम शालू है तब राहुल ने पुछा कहा से बोल रही हो उसने बोला लखनऊ फिर उसके बाद राहुल ने पुछा मेरी बहन का क्या नाम हैं मगर वो नहीं बता पायी और फ़ोन  दुसरे दिन फिर उस लड़की का फ़ोन आया और राहुल से बोली की जो नम्बर वो चला रहा हैं वह उसकी दोस्त का था 2016 उस टाइम एक एयरसेल का सिम आता था तो राहुल ने वो सिम न्य न्य चालू किया था जो की पहले किसी और का था फिर क्या था दोनों अनजान थे बिना एक दुसरे को देखे बात करने लगे और आपसे लगाव होता गया एक दिन शैल ने पुछा मेरा पता नहीं पता तुम मुझे कैसे ढूंढोगे तो राहुल ने शालू से कहा मैं ढूंढ लूंगा शालू बोली कैसे तो राहुल ने कहातुम्हारे सिम कार्ड राहुल ने उसके सिम कार्ड सेउसके अड्रेस ही बता दिया तो शालू बोली काफी कुछ आता हैं राहुल ने बातों ही बातों में पुछा मैं और तुम अलग अलग कास्ट के हैं हम शादी कैसे करेंगे तो शालू बोली तुम कोई सरकारी कर लो मैं शादी कर लुंगी 

या फिर मेरी सरकारी जॉब लग जाएगी तो मैं कर लूँगी     | 

फि| र क्या था राहुल ने उसे पाने के लिए एक जॉब अप्लाई की उसका जॉब था 10000 मंथ सैलरी फिर राहुल ने शालू को बताया की उसको जॉब मिल गयी हैं और कुछ साल उसकी सैलरी बढ़ेगी एक दिन शालू बीमार पड़ गई और उसका बाद नहीं हो पा रहा था राहुल से फ़ोन के रिंग बजने की आवाज सुनकर उसकी टीना दीदी ने फ़ोन उठया और राहुल ने फ़ोन उठाते ही|  बोल पड़ा क्या हुआ हैं फ़ोन क्यों नहीं उठा रही हो                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                                               उसकी टीना दीदी ने बोला  कौन हो तुम राहुल ने फ़ोन काट दिया उसकी दीदी ने पुछा कौन हैं ये  लड़का शालू ने अपने दीदी से कहा कि ये लफ्क़ा गोरखपुर का हैं रॉंग नम्बर  करता हैं राहुल ने कुछ दिन बाद शालू को कॉल किया और बोलै मैं लखनऊ आ रहा हूँ इंटरसिटी ट्रैन पकड़ कर शालू मना कर रही थी न आयो टीना दीदी को शक हो गया हैं उसकी टीना दीदी उसकी सारे बात  जान चुकी थी और 4 लड़को को लेकर पहले से ही लखनऊ चारबाग़ स्टेशन पहुंच चुकी थी उस टाइम एक नंबर हुआ करता था पुलिस  विभाग का 1090 जिसपर लड़किया किसी भी आपराधिक मामलो की शिकयत कर सकती थी उसपर भी शालू की टीना दीदी ने राहुल के शिकयत कर चुकी थी राहुल जैसे ही लखनऊ चारबाग़ स्टेशन पर पंहुचा तो उसको कुछ लड़को ने घी लिया और बोले तू ही हैं राहुल उसने कहा हां उसकी टीना दीदी भी आ गयी उसको चार लड़के पकड़ कर एक साइड ले गए और उसे मारने लगे राहुल भी दो लोगो को मार कर वही गिरा दिया और वो लोग वहा से भाग गए राहुल क्लिनिक पर जाकर अपना ट्रीटमेंट कराया और वापस अपने घर  गोरखपुर चला गया  इधर शालू का भी उसके घर वालो को सब कुछ पता चल गया और उसको भी खूब मारा और पीटा गया एक दिन शालू ने राहुल को कॉल किया और बोला की अब उसे कभी भी साल न करे अब ब्रेकअप राहुल बोला नहीं तुम ऐसा मत करो मगर शालू ने फ़ोन काट दिया इधर राहुल को कुछ समझ में नहीं आ रहा था और उसने फैसले किया की वो ये स्टेट छोड़कर मुंबई चला जाएगा  और वो मुंबई जाने से पहले शालू को साल किया और बोला मैं मुंबई जा रहा हूँ फिर शालू ने बोलै हे भगवान् क्यू जा रहे हो मैंने इतना भी नहीं कहा था तुम सब कुछ छोड़कर  चले जायो मत जाओ न क्या हुआ शादी नहीं होगी हम एक दोस्त रहेंगे इतना सुनते ही राहुल  को इतना गुस्सा आया की उसने अपना फ़ोन पटक दिया और मुंबई चला गया 5 साल राहुल ने किउसकी दीदी  टीना के नम्बर पर कॉल और बोलै शालू कैसी हैं तो उसकी दीदी ने कहा उसकी शादी तय हो गयी हैं अगले महीने 19 नवम्बर को तुम सुधरे की नहीं अपना करियर बनाये की नहीं उसने आप मेरा मजाक क्यू उड़ती रहती हैं मैं इतना कमाता हूँ की आप के हस्बैंड भी नहीं कमाते दरअसल राहुल उन 5 सालो में एक रियल एस्टेट डीलर बन चूका था जिसके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी टीना से सिर्फ एक ही बात राहुल ने बोला कि उसके पास सब कुछ हैं मगर उसकी शालू  नहीं हैं और फ़ोन काट दिया जिस दिन शालू की शादी थी उस दिन उसके शादी में गया तो था मगर मास्क पहनकर उस टाइम एक करना नाम की इन्फेक्शन फैला था मास्क आम बात था इसलिए उसे कोई नहीं पहचान पाया किसी तरह वो शालू के रूम में गया और शालू के पास पहुंच गया शालू राहुल को देखते ही चौंक गई फिर राहुल ने कहाँ सोचो मत कुछ करने नही आया हूँ शादी हो लेकिन एक बात हमेशा याद रखना शालू मैं हमेशा तुम्हे देखने आऊंगा ज़िन्दगी भर मगर तुम्हे बिना बताये  तुम्हारे आस पास रहूँगा इतना कहकर राहुल चल गया और हर साल लखनऊ जाता हैं हैं सिर्फ अपनी प्रेमिका को देखने                                                                                                                                                                                

अन्य डायरी की किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए