shabd-logo

अनसुलझे सवाल.....????

7 नवम्बर 2021

21 बार देखा गया 21

.


शोभा डे नाम की एक प्रख्यात लेखिका की टिप्पणी  - "मांस तो मांस ही होता है, चाहे गाय का हो, या बकरे का, या किसी अन्य जानवर का......।

फिर, हिन्दू लोग जानवरों के प्रति अलग-अलग व्यवहार कर के क्यों ढोंग करते है कि बकरा काटो, पर, गाय मत काटो ।

ये उनकी मूर्खता है कि नहीं......?"

.

जवाब -1.

बिल्कुल ठीक कहा शोभा जी आप ने । मर्द तो मर्द ही  होता है, चाहे वो भाई हो, या पति, या बाप, या बेटा । फिर, तीनो के साथ आप अलग-अलग व्यवहार क्यों करती हैं ?

क्या सन्तान पैदा करने, या यौन-सुख पाने के लिए पति जरुरी है ? भाई, बेटा, या बाप के साथ भी वही व्यवहार किया जा सकता है, जो आप अपने पति के साथ करती हैं ।

ये आप की मूर्खता और आप का ढोंग है कि नहीं.....? 


जवाब-2.

घर में आप अपने बच्चों और अपने पति को खाने-नाश्ते में दूध तो देती ही होंगी, या चाय-कॉफी तो बनाती ही होंगी...!

जाहिर है, वो दूध गाय, या भैंस का ही होगा ।

तो, क्या आप कुतिया का भी दूध उनको पिला सकती हैं, या कुतिया के दूध की भी चाय-कॉफी बना सकती हैं..?

तो, दूध तो दूध, चाहे वो किसी का भी हो....!!

ये आप की मूर्खता और आप का ढोंग है कि नहीं......?

.

प्रश्न मांस का नहीं, आस्था और भावना का है । जिस तरह, भाई, पति, बेटा, बेटी, बहन, माँ, आदि रिश्तों के पुरुषों-महिलाओं से हमारे सम्बन्ध मात्र  एक पुरुष, या मात्र एक स्त्री होने के आधार पर न चल कर भावना और आस्था के आधार पर संचालित होते हैं, उसी प्रकार गाय, बकरे, या अन्य पशु भी हमारी भावना के आधार पर व्यवहृत होते हैं ।


जवाब - 3.

एक अंग्रेज ने स्वामी विवेकानन्द से पूछा - सब से अच्छा दूध किस जानवर का होता है ?


स्वामी विवेकानंद - भैँस का ।


अंग्रेज - परन्तु आप भारतीय तो गाय को ही सर्वश्रेष्ठ मानते हैं न.....?


स्वामी विवेकानन्द कहा - आप ने "दूध" के बारे मे पुछा है जनाब, "अमृत" के बारे में नहीं, और दूसरी बात, आप ने जानवर के बारे मेँ पूछा था ।

गाय तो हमारी माता है, कोई जानवर नहीं ।


 इसी विषय में एक सवाल :-


"Save tiger" कहने वाले समाज सेवी होते हैं और 

"Save Dogs" कहने वाले पशु प्रेमी होते हैं ।


तब,

"Save Cow" कहने वाले कट्टरपन्थी कैसे हो गये.....?


इसका जवाब, अगर किसी के पास हो, तो बताने की ज़रूर कृपा करे ।

(Forwarding as received)

6
रचनाएँ
आत्ममंथन
0.0
आत्ममंथन एक ऐसी किताब है जिसमें किसी भी विचार को पूर्णता आत्मा की कसौटी पर आत्ममंथन करके आप इसे पढ़ सकते हैं... यह कलुषित विचारों की भावनाओं से कोसों दूर.. सात्विक विचारों से ओतप्रोत विचारों के भंवर से आत्मिक विचारों से आप का साक्षात्कार करवाएगी...
1

निष्काम कर्म

3 नवम्बर 2021
2
0
2

<p>हरे कृष्ण. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म करने के लिए कहा है.. लेकिन अब यह प्रश्न है..

2

एक मार्मिक चिंतन

3 नवम्बर 2021
2
1
4

<p><br></p> <p>एक चिंतन -</p> <p><br></p> <p>वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह कहना कितना उचित है कि

3

अनसुलझे सवाल.....????

7 नवम्बर 2021
1
0
0

<p>.</p> <p><br></p> <p>शोभा डे नाम की एक प्रख्यात लेखिका की टिप्पणी - "मांस तो मांस ही होता ह

4

सच्चा प्रेम...

7 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>कहते है...... प्रेम ही ईश्वर है।</p> <p>"पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ पंडित भया न कोय ढाई आखर प्रेम का प

5

जीने का दुख....

7 नवम्बर 2021
1
1
2

<p>**एक प्राचीन रूसी कथा है।** </p> <p><br></p> <p>एक बड़े टोकरे में बहुत से मुर्गे आपस में लड़ र

6

लोक आस्था का पर्व - छठ

9 नवम्बर 2021
0
0
0

<p>*छठ.......💐💐*</p> <p><br></p> <p> जब विश्व की सबसे प्राचीन सभ्यता की स्त्रियां अपने

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए