दलाई लामा को जानते हैं आप? लामा बौद्ध धर्मगुरु को कहते हैं. दलाई लामा तिब्बत के निर्वासित धर्मगुरु हैं, जो भारत में पनाह पाए हुए हैं. कुछ लोगों की माने तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दलाई लामा हैं. बस स्पेलिंग में ज़रा सा हेर-फेर है. इन ‘अज्ञात’ लोगों ने शहर-ए-दिल्ली में कुछ पोस्टर्स लगाए हैं, जिनपर हाथ जोड़े मोदी जी की तस्वीर है. साथ में लिखा है ‘THE LIE LAMA’. जिसका शुद्ध हिन्दुस्तानी में मतलब हुआ कि ऐसा लामा जो झूठा हो. बेसिकली ये लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं. ख़ास तौर से चुनाव प्रचार के दौरान.
इन पोस्टर्स को दिल्ली पुलिस खोज-खोजकर हटा रही है और इन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली है.
देखिए वो पोस्टर:
इन पोस्टर्स पर और इसके पीछे की राजनितिक उठापटक पर हमें कोई टिप्पणी नहीं देनी. सब लोग अपनी राय खुद कायम करें. हां, झूठ किसी को भी नहीं ही बोलना चाहिए.
Posters of PM Narendra Modi pasted on Delhi walls referring him as The Lie Lama