दत्तात्रेय फुगे शायद आप इस नाम से पूरी तरह वाकिफ़ न हो, लेकिन हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये वही शख्स हैं, जो तीन साल पहले करीब सवा करोड़ रुपये की गोल्ड की शर्ट पहनकर चर्चा में आए थे. पुणे के 44 वर्षीय दत्तात्रेय फुगे की एक साल पहले कुछ हमलावरों ने चाकू और पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी थी. आरोपियों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
सहयोगियों की असंतुष्टि से गई जान
पुलिस इस मामले पर कहती है कि दत्तात्रेय फुगे 'वक्रतुंड' नाम से एक चिटफंड कंपनी चलाते थे. उन्होंने कई निवेशकों से लाखों रूपये लिए थे. कुछ निवेशकों ने फुगे पर अनियमितता के आरोप लगाए थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले पैसों के लेन-देन को लेकर उनका कुछ लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ था.
1.27 करोड़ की शर्ट थी दत्तात्रेय फुगे के पास
दत्तात्रेय फुगे को देश में गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता था. तीन साल पहले दत्तात्रेय फुगे 1.27 करोड़ की सोने की शर्ट पहन कर पूरे देश में चर्चा में आए थे. आप शर्ट का वजन जान कर हैरान हो जाएंगे. 22 कैरेट शुद्ध सोने से तैयार इस शर्ट का वजन करीब साढ़े तीन किलो था.