आया 14 नबंबर,
बच्चों का दिन,
स्वर्गीय चाचा नेहरू का जन्म दिन,
करते थे बच्चों से खूब प्यार,
बच्चे भी बुलाते थे चाचा के नाम।
इस दिन होते हैं,
स्कुलों में खेल, नाच गाने,
और तरह तरह की प्रतियोगिताएं,
बच्चे लेते बढ़-चढ़कर भाग,
जो जीतते,
होते इनाम के हकदार।
चलो इस बार,
कुछ हटकर करते,
बच्चों की लेते राय,
कैसी योजना,
उनके लिए बनाएं,
फिर धन का करें आबंटन,
और लागू कर डालें।
हर थियेटर,
महीने में एकबार,
दिखाएगा बच्चों की फिल्में,
चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी को भी,
बनाया जाए चुस्त-दुरुस्त,
हर महीने कम से कम,
एक फिल्म बनाएं,
तभी कुछ बात बन पाए।