आज विज्ञान का युग,
टैक्नोलॉजी का महिमा मंडल,
हर बात तर्क़ वितरक निर्धारित करते,
अच्छाई के साथ बुराई भी सामने आती,
फिर मीडिया है बहुत ताकतवर,
हर कोई इससे जुड़ा,
हर बात पे प्रतिक्रिया आती,
तुरंत दुनिया के कोने-कोने में फ़ैल जाती,
अगर हो सही,
तो वाहवाही मिलती,
परंतु अगर हो तोड़ी मरोड़ी गई,
तो फिर इज्जत दांव पे लगती।
इसलिए कोई बात भी सामने रखें,
पहले उसे तोल-मोल लें,
अच्छी तरह से छानबीन कर लें,
विशेषकर अगर आप हैं जाने माने व्यक्तित्व।
क्योंकि आपके होते हैं लाखों अनुयाई,
वो करते आपकी हर बात का समर्थन,
इसलिए वरते सावधानी,
जिससे न हो कोई किसी की हानि।