मैं हूं अकेला,
नहीं कोई संगी साथी,
लैपटॉप और मोबाइल के सहारे,
दिन काटता सारा।
कई बार ऐसा लगा,
शायद ये दोनों,
बनें मेरे,
जैसों के लिए।
जब कभी बोर हो जाओ,
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पे चलें जाओ,
किसी न किसी,
ग्रुऊ में शामिल हो जाओ,
दोस्तों से चैट करो,
समय बीत जाता,
और साथ में जानकारी का खजाना।
बस इतना रखो ध्यान,
कोई फेंक न हो आईडी,
हर रोज,
कुछ नया पोस्ट करो,
दोस्तों की पोस्ट भी पढ़ो,
लायक और कमेंट करो,
समय का नहीं लगता पता,
खूब सारा मनोरंजन भी होता।
कुछ ऐसा,
करना चाहिए,
इन सोशल मीडिया साइट्स को,
जो बनाए फेंक आईडी,
पोस्ट करें कुछ अश्लील,
तुरंत उनको करें बैन