shabd-logo

युवाओ में बढ़ता डिप्रैशन

20 सितम्बर 2022

23 बार देखा गया 23

बढ़ते इस तनावी दौर को देख के बहुत परेशान हूं।

युवाओं के इन खतरनाक नासमझी के कदमों को देख कर ,

तनावी विकारों  के घने बादलों के बीच घर के उम्मीदों के सपनों को अनजान रास्तों में गुम होता देखकर ,

हां बहुत हैरान हं यह सब देखकर।

मैसेज के जमाने में   खुनी रिश्ते को  मोबाईल से चलता देखकर

उसी मोबाइल से लोगो की जिंदगी को जलता देखकर 

हां हैरान हूँ ।

जिन कन्धों पर विकसित भारत के सपनों का भार है उन कन्धों को झुकता देखकर

Forward ,viral  के जालो में अपनों की अस्मत को बिखरता  देखकर ।।

वायरल  , वायरल के तमाशे से अपनो की इज्जत को उछलता देखकर

बिना मन्जिल के कदमों को  डगमगाता देखकर बेफिजूल का जवानी का बहारा देखकर 

हां बहुत हैरान हूँ यह सब देखकर||





Vishwadeep singh Bhadouriya की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए