shabd-logo

छुआ छूत : छुआ-छूत किनके साथ होना चाहिए ?

30 अगस्त 2022

22 बार देखा गया 22

1) सब रोड पर किसी भी ठेले पर खा लेते हैं  , किसी भी रेस्टौरेंट मे खा लेते , किसी भी होटल मे ठहर जाते ।

2) किसी भी बस मे किसी के भी पास बैठ जाते ।

3) तीरथों मे सारी जाती के लोग जाते हैं लाइन मे हर जाती के लोग खड़े रहते हैं ।

4) स्कूल कॉलेज मे सारी जाती के लोग पढ़ते हैं , सभी एक ही जगह से पानी पीते हैं एक ही टॉइलेट उपयोग करते हैं । एक ही केंटीन मे खाते हैं ।

5) दोस्ती यारी भी ऐसी ही होती जिसके विचार मेल खाते वो सब दोस्त होते हैं ।

6) मनोरंजन के लिए भी सभी सार्वजनिक स्थानो पर सारी जाती के लोग जाते (फिल्म , गार्डेन , अन्य जगह )।

7) किसी राज्यीय , राष्ट्रिय , अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे सारी जाती के लोग हिस्सा लेते ।

8) हर पार्टी मे सभी जाती धर्म के कार्यकर्ता हैं ।

9) हर व्यक्ति अपने पूर्वजों पर गर्व कर सकता हैं करना ही चाहिए ।

फिर यदि करोड़ों के देश मे कोई एक टीचर किसी विध्यार्थी को निर्दयता पीट देता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो

उसके पीछे पूरे भारतीय समाज में  जो जातीगत  भेदभाव का बीज बोते हैं , देश के टुकड़े करना चाहते हैं , उच नीच का जहर सब के मन मे पैदा करवाना चाहते हैं , अलग अलग पेंटिंग बना कर , गीत बना कर , कविता लिख कर , कार्टून बना , सोश्ल मीडिया पर पोस्ट लगा कर पूरे भारत के समाज को उसका दोषी बता कर भेदभाव फैलाना चाहते हैं ,  वो मनुष्य नहीं वो सही मायने मे नीच है ST , SC , OBC , General सभी को  उनसे छुआ छूत का व्यवहार करना चाहिए चाहे वो वर्ग से जनरल  हो या एसटी एससी हो सभी ने उनसे दूरी बनानी चाहिए । देश और समाज के हीत मे होगा ।

अजीत सिंह मंडलोई की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
ई क्रांति
0.0
आज का समय इंटरनेट और कम्प्युटर का समय है इस लिए इसे कम्प्युटर का युग या डिजिटल जमाना कहा जाता है। यह बहुत अच्छा है की मनुष्य विकास कर रहा है लेकिन भौतिक विकास के साथ साथ आद्यत्मिक विकास भी होना चाहिए। इंटरनेट और कम्प्युटर से ही विचार क्रांति भी पैदा होगी । इसका शीर्षक इसी आधार पर ई क्रांति रखा गया है । हम अपने विचार सोशल मीडिया की मदद से और इंटरनेट की मदद से हर किसी तक पहुंचाएंगे । हमे चाहिए के हम इसी इंटरनेट और कम्प्युटर की मदद से विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजें और समाज मे बदलाव लाने के लिए कार्य करें ।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए