
दीपक फरसाण मार्ट की अनोखी पहल
प्रति दिन दिया जायेगा देश के सभी जवानो को फ्री में स्नेक्स
मुंबई - देश में भारतीय आर्मी के जवानो के प्रति हिन्दुस्तान की जनता बहुत ही सवेदनशील होती है इस का ताजा उदहारण दीपक फरसाण मार्ट के चिराग गुप्ता ने दिया है विजय दिवस के अवसर पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि -'' दीपक फरसाण मार्ट जीजा जी , जो ठाणे में है वहा से देश की सुरक्षा से जुड़े सभी जवानो , अधिकारियो , को फ्री में स्नेक्स फ्री फ़ूड सर्विसेस दिया जायेगा। जिनमे पुलिस , आरटीओ , सीआरपीएफ ,बीएसएफ , मिलिट्री , नेवी , आर्मी , रेपिड एक्शन फ़ोर्स , रेलवे पुलिस , फायर ब्रिगेड , आदि सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के जवानो को फ्री में स्नेक्स और फ़ूड दिया जायेगा।
प्राप्त समाचार के अनुसार चिराग गुप्ता ने बताया कि यह सर्विस हमारे एक्सप्रेस काउंटर के लिए है मिठाई काउंटर के लिए नहीं होगी , उन्होंने आगे बताया कि सभी जवानो को इस फ्री सेवा का लाभ लेने के लिए अपना परिचयपत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
यह हमारी सर्विस सप्ताह के सातो दिन लागु रहेगा। ज्ञात हो ही दीपक फरसाण मार्ट कुर्ला की बहुचर्चित दूकान है।
नज़रिया - मुख्य रूप से अक्सर देखा जाता है कि जो भी यूनिफार्म सर्विसेस से जुड़े लोग है वे अक्सर अपने कर्त्तव्य को निभाने के लिए बहुत ही सुबह -सुबह या देर रात को भी अपनी ड्यूटी पर निकल पड़ते है यैसे में वह अपने खाने पिने का ध्यान नहीं रख पाते है। दीपक फरसाण की इस अनोखी पहल का सभी को स्वागत करना चाहिए कि यैसे में जवान वहां से फ्री में खाने के लिए स्नेक्स ले सकते है।