shabd-logo

अटल बिहारी वाजपेयी बनने की राह पर मुलायम

14 फरवरी 2019

160 बार देखा गया 160
featured image


- संजय अमान



भारत का ईतिहास गवाह है सत्ता के लिए किसी भी हद तक चले जाना राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा ही नहीं ज़रूरत भी होता है परन्तु इनसब से ऊपर राष्ट्र हीत की चिंता बहुत ही कम राजनीतिज्ञों को करते हुए देखा गया है वर्त्तमान में यही दृश्य देखने को मिलता है। अब वह दिन नहीं रहे या सिर्फ क़िताबों में या पुराने भाषणों में सुनने या देखने को मिलता है कि विपक्ष की नीतियों या वर्त्तमान सत्ताधारी सरकार की तारीफ़ कोई करे लेकिन यदा -कदा कोई तारीफ़ कर दे दो अखबारों की सुर्ख़ियों में वह छाया रहता है।

ठीक यैसे ही नेता जी यानी मुलायम सिंह ने संसद में अपने भाषण के दौरान यैसा कुछ कहा जिससे प्रधानमंत्री मोदी भी हाथ जोड़ कर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए मेज पर जोर से थाप मारते हुए मुस्कुरा पड़े। अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव ने कहा, "मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं. मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री. हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं."


मुलायम सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री जी आपने भी सबसे मिलजुल करके और सबका काम किया है. ये सही है कि हम जब-जब मिले, किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक़्त आर्डर किया. मैं आपका यहां पर आदर करता हूं, सम्मान करता हूं, कि प्रधानमंत्री जी ने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया है।


मुलायम सिंह जी का यह सदन में भाषण कई मायनो में बहुत कुछ बयां करता है इसके बहुत से राजनीतिक पहलू निकाले जा सकते है लेकिन इन सब से परे उन्होंने सच का साथ देते हुए सत्ता लाभ से बहुत दूर सही बात कहते हुए एक कूटनीतिक राजनीति का जो परिचय दिया है वहा सदन में मौजूद सभी संसद और स्वेम प्रधानमंत्री भी याद रखेंगे। बगल में बैठी सोनिया गाँधी यक़ीननक असमंजस की स्तिथि में रही होंगी उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि मुलायम सिंह यैसे व्यक्ति की तारीफ़ में क़सीदे पढ़ेंगे जिनको हटाने के लिए सभी दाल एक हो रहे है और उनकी पार्टी रफ़ेल को महिषासुर की तरह पेश कर के प्रधानमंत्री को घेर रही है।

जहाँ एक तरफ अखिलेश यादव मायावती के साथ गठबंधन कर के मोदी को हराना चाहते है उनके लिए भी यह घटना अचंभित करने वाली हो सकती है। ठीक है मुलायम और अखिलेश तथा उनकी पार्टी समाजवादी के अन्य नेताओ में भारी मतभेद हो सकते है जो समय -समय देखने और सुनने को मिलते भी है।

मैं उस मुद्दे पर बात न कर के उसदिन सदन में हुए मुलायम सिंह यादव के उस ऐतिहासिक भाषण पर ही बात करूँगा जो कई मायनो में उन राजनितिक दलों के लिए भी सिख है जो दिनरात वर्त्तमान सरकार और मोदी को कोसते रहते है -'' चौकीदार चोर है , जैसे अभद्र दुष्प्रचार से वह देश ही नहीं वरन एक प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का काम कर रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को मुलायम से सीखना चाहिए , खैर वे क्यों सिखने लगे उन्हें तो किसी भी तरफ से प्रधानमंत्री को बदनाम करना है।


बहरहाल उस दिन अटल जी की याद सभी को आई होगी , आज बहुत जरुरत है साफ सुधरी राजनीति की देश की १२५ करोड़ की जनता सब जानती है कौन क्या कर रहा है , हम देश की जनता को ग़ुमराह नहीं कर सकते है।

अंत में मुलायम सिंह जी का अंतिम भाषण का अंश कोड कर के लेख समाप्त करूँगा - "मैं चाहता हूं, मेरी कामना है कि सदन के जितने माननीय सदस्य हैं दोबारा फिर से जीत जाएं, मेरी ये भी कामना है कि आप फिर से प्रधानमंत्री बनें."

देखा जाए तो समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अहम राजनीतिक दल है और वह बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर नरेंद्र मोदी की भाजपा के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसे में मुलायम के इस बयान से उनकी पार्टी में उथल -पुथल मचना लाज़मी है।

लेकिन मुलायम सिंह ने सदन में अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीति का ये अच्छा परिचय दिया है।


शोभा भारद्वाज

शोभा भारद्वाज

आपसे सहमत हूँ पहले मुझे हैरानी हुई थी

16 फरवरी 2019

1

गरिमापूर्ण भाषा को लेकर कोई चिंता नहीं है संजय निरुपम ने नरेंद्र मोदी को अनपढ़-गंवार कहा।

17 सितम्बर 2018
0
1
0

गरिमापूर्ण भाषा को लेकर कोई चिंता नहीं हैसंजय निरुपम ने नरेंद्र मोदी को अनपढ़-गंवार कहा।- संजय अमान७० और ८० यहाँ तक की ९० के दसक की राजनीति में भाषा को ले कर मर्यादाएं होती थी। पद की और व्यक्ति की अपनी गरिमा थी मगर ज्यो - ज्यो हम विकास करते गए सभ्यता का विकास होता गया हम सत्ता के लिए भाषाओ को ताक पर

2

मुरझाई इक शाम में -

17 सितम्बर 2018
0
0
1

मुरझाई इक शाम में -जब तुम मिले -यादों की अंजुमन में कुछ याद आया -कह्कशो ,गुफ़्तगू ,कुछ चुभने जैसी बाते -यादों में लिपटी -मखमली सी सिलवटों में परत दर परत खुलने लगी -जैसे सुबह की पहली किरन के साथ -महकते फूल खिलते हो -मुरझाई शाम की बेला महक उठी -तुम्हारे साथ बिताये समय को याद कर के ,ख़ैर चलो तुम्हारी याद

3

ग़ज़ल

17 सितम्बर 2018
0
0
0

मेरी अंजुमन में कोई आता नहीं है गम की कोई सौग़ात लाता नहीं है। टूट कर बिखरा है ज़माने की भीड़ में अपना सर वो कही झुकाता नहीं है।तनहा मर जायेगा ली है क़सम अपने मेहबूब को बुलाता नहीं है। दी है ख़ुदा ने भर के झोली मगर रोटी किसी ग़रीब को खिलाता नहीं है। राज़ से पर्दा हट जाएगा ''अमान ''ज़ख़्म दिल का दिखाता नहीं ह

4

नज़्म

18 सितम्बर 2018
0
0
0

रात मेरी किताब के पन्ने बिछा के सो गई सुबह तक रात की बेचैनी को पढता रहा। सूरज उगा ललिमाओं का लबादा लिए मैं अपने आप में ही चाँद स ढलता रहा। डूबते सूरज की परछाइयों का पीछा वो करता है समय की उम्र में मगर वो बढ़ता रहा। सूरज फिर उगेगा ढलने के लिए जैसे लोग मरते है जन्म लेने

5

हिमालय की छत्रछाया में

18 सितम्बर 2018
0
2
0

हिमालय की छत्रछाया में- पूनम महाजन ( उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सांसद की कलम से )अनुवाद - संजय अमान बापजी चले गए आज फिर एक बार मेरे सर से पिता का साया उठ गया। एकदम अकल्पनीय दुख का दूसरा आघात आज मुझ पर हुआ है। मेरा मन एक पल में भूतकाल में चला गया। भाजपा की स्थापना और मेरा जन्म एक ही वर्ष १९८० क

6

संत महात्माओं के हाथो संजय अमान की पुस्तक ''प्रेरणा '' का विमोचन समरोह सम्पन्न

30 सितम्बर 2018
0
0
0

संत महात्माओं के हाथो संजय अमान की पुस्तक ''प्रेरणा '' का विमोचन समरोह सम्पन्न मुंबई - पवार पब्लिशर कोलकाता द्वारा प्रकाशित , कवि ,पत्रकार , संजय अमान की लिखी तीसरी पुस्तक ''प्रेरणा '' का विमोचन समारोह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सभागार में दिनाँक ३० सितम्बर को संपन्न हुआ। यह पुस्तक मुम्बई महानगर के

7

फ़िल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका

16 नवम्बर 2018
0
1
0

फ़िल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका आईये समझते है कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान का क्या है एक्स फैक्टर।- संजय अमाननब्बे के दशक से लेकर आज के वर्तमान परिवेश में फिल्मो और सीरियल्स के निर्माण में बहुत ही तेजी के साथ बदलाव देखे गए है और आए दिन नए नए बदलाव देखे जा रहे है , बहुत से

8

सनी लियोनी के दीवाने ने गया गीत सुनने वाले हो रहे पागल

16 नवम्बर 2018
0
0
0

सनी लियोनी के दीवाने ने गया गीत सुनने वाले हो रहे पागल मुम्बई के एक उभरते सिंगर पर सनी लियोनी का जादू इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है कि एक सिंगर ने बाकायदा एक गीत लिख कर उसे खुद ही गया और यूट्यूब चैनल पर रिलीज भी कर दिया। उस गीत के बोल है ''कड़क है फाड़ू है , माल है पंजाबी। पोर्न स्टार सनी लियोनी के दीव

9

दीपक फरसाण मार्ट की अनोखी पहल प्रति दिन दिया जायेगा देश के सभी जवानो को फ्री में स्नेक्स

18 दिसम्बर 2018
0
1
0

दीपक फरसाण मार्ट की अनोखी पहल प्रति दिन दिया जायेगा देश के सभी जवानो को फ्री में स्नेक्स मुंबई - देश में भारतीय आर्मी के जवानो के प्रति हिन्दुस्तान की जनता बहुत ही सवेदनशील होती है इस का ताजा उदहारण दीपक फरसाण मार्ट के चिराग गुप्ता ने दिया है विजय दिवस के अवसर पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा

10

कांग्रेस ने आज तक उस राज्य और वहाँ के लोगो को भी सिर्फ सत्ता भोग के लिए गुमराह कर के रखा था। नार्थ ईस्ट का राज्य नागालैंड विकास के पथ पर

10 फरवरी 2019
0
1
0

कांग्रेस ने आज तक उस राज्य और वहाँ के लोगो को भी सिर्फ सत्ता भोग के लिए गुमराह कर के रखा था। नार्थ ईस्ट का राज्य नागालैंड विकास के पथ पर - संजय अमानज्यो -ज्यो लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे है चुनावी सरगर्मिया बढ़ती जा रही है तरह -तरह के आरोप राजनीतिक पार्टिया एक दूसरे पर लगा रही है यैसे मे

11

मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष वसीम खान को दरगाह कमेटी और सेंट्रल वक़्फ़ कौंसिल का सदस्य बनाया गया

13 फरवरी 2019
0
0
0

मुम्बई - दरगाह कमेटी के एक रिक्त पद पर मुंबई के वसीम राहत अली खान को नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह पद कमेटी के पूर्व सदस्य आतिफ रशीद के सदस्य पद से इस्तीफा दिए जाने से खाली था। ज्ञात हो क

12

अटल बिहारी वाजपेयी बनने की राह पर मुलायम

14 फरवरी 2019
0
0
1

- संजय अमान भारत का ईतिहास गवाह है सत्ता के लिए किसी भी हद तक चले जाना राजनीतिक संस्कृति का हिस्सा ही नहीं ज़रूरत भी होता है परन्तु इनसब से ऊपर राष्ट्र हीत की चिंता बहुत ही कम राजनीतिज्ञों को करते हुए देखा गया है वर्त्तमान में यही दृश्य देखने को मिलता है। अब वह दिन नहीं रहे या सिर्फ क़िताबों में या पु

13

क्या चाईना भारत - पाक युद्ध चाहता है ?

15 फरवरी 2019
0
0
0

-संजय अमान लगभग पिछले पाँच वर्षो में देश के हालात बहुत बदले है या यूँ कहे नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही देश ने करवट लेना शुरू किया है। हालात बदलने के साथ ही साथ तमाम तरह की कठिनाईयां भी उत्पन्न हुई है ज़ाहिर है परिवर्तन कोइ नहीं चाहता है चौतरफ़ा विरोध वर्तमान सरकार को झेलना पड़ा और यह

14

मोदी का का दूसरा कार्यकाल चुनौती पूर्ण होगा

24 मार्च 2019
0
0
0

देश का मूड तो यही बता रहा है कि नरेंद्र मोदी फिर से दूसरी बार भी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। देश की कुल आबादी का ८० प्रतिशत जनता तो फ़िलहाल यही चाहती है कि मोदी जी को फिर से एक मौका देना ही चाहिए , उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है की वह पांच वर्षो में सब कुछ ठीक - ठाक कर देंगे इतना बड़ा देश है बहुत

---

किताब पढ़िए