फ़िल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका
आईये समझते है कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान का क्या है एक्स फैक्टर।
- संजय अमान
नब्बे के दशक से लेकर आज के वर्तमान परिवेश में फिल्मो और सीरियल्स के निर्माण में बहुत ही तेजी के साथ बदलाव देखे गए है और आए दिन नए नए बदलाव देखे जा रहे है , बहुत से मीडियम अब इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में आ चुके है।
जब कोई फिल्म निर्माता किसी फिल्म , सीरियल्स या बेब सीरिज का निर्माण करने जाता है तो सबसे पहले प्री प्रोडक्शन करता है यानी कहानी , स्क्रीन प्ले , डायलॉग पर काम करता है , फिर वह कहानी के अनुसार कलाकारों का चयन करता है। आज के इस आधुनिक और अति टेक्निकल हो चुके सिनेमा जगत में फिर शुरू होता है कास्टिंग डायरेक्टर का काम जो बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। कास्टिंग डायरेक्टर कहानी के अनुसार उस सम्बंधित प्रोडक्शन हॉउस के लिए उचित मूल्य पर कास्टिंग यानि सभी प्रमुख कलाकारों का चयन करवाता है।
आज के माहौल में सिनेमा के अंदर ये कास्टिंग डायरेक्टर बड़ी भूमिका निभाता है। यैसे ही है मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान जी अपनी खुद की कास्टिंग एजेंसी '' शादमान खान कास्टिंग एजेंसी '' के नाम से चलाते है और आज बड़ी बड़ी फिल्मो और सीरियल्स के लिए कास्टिंग का काम कर रहे है , पिछले दिनों वॉलीबुड के मशहूर न्यूज़ पोर्टल टेलीचक्कर में वह छाए रहे।
आज मुंबई के लगभग सभी बड़े प्रोडक्शन हॉउस के लिए शादमान खान काम कर रहे , बालाजी , ट्राएंगल फिल्म्स , फोर लायन जैसी कंपनी के लिए इस काम उम्र में काम करना वह भी सभी सीरियल्स के लिए बड़ी बात है। उत्तर प्रदेश गोंडा जिला के रहने वाले शादमान खान ने बहुत ही काम उम्र में सफलता की ऊचाइयों को छुवा है।
टेलीविजन की दुनिया में आज बहुत से मशहूर शो के लिए इन्होने पूरी कास्टिंग की है जैसे '' ये है मुहब्बते '' , '' कशम '' , ''डिडेक्टिव देव'' , ''नामकरण '', ''निमकी मुखिया '', , इश्क सुभानअल्लाह , कुमकुम भाग्य , बेपनाह आदि के लिए कर रहे है , अभी नेटफ्लिक्स के लिए बेब सीरीज '' सीक्रेट गेम '' जिसमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी , और राधिका आप्टे , शैफ अली खान है , शादमान खान की कास्टिंग की हुई फिल्म है , इसके अलावा '' मई फ्रेंड्स दुल्हनिया '' फिल्म , और भी अन्य फिल्मे और सीरियल्स है जिसमे शादमान खान ने अपनी भूमिका कास्टिंग में निभाई है।
शामदमान खान कास्टिंग और कलाकारों के चयन को ले कर कहते है ''- कि यह काम आसान नहीं होता है आप हर दिन ४० से ५० कलाकारों को शूटिंग स्पोर्ट पर भेजते है और उनकी जिम्मेदारी उठाते है यह आसान नहीं होता है। दूसरी तरफ आज हरदिन नए नए कलाकार ऑडिशन के लिए आते है जो अच्छा एक्टर होता है उसे काम मिल जाता है। मैं पूरी कोशिश करता हूँ कि नए कलाकारों को भी ज्यादा से ज्यादा काम मिले और उन्हें उनकी मेहनत का पैसा भी।
कास्टिंग एक चैलेंजिंग जॉब है हमें निर्माता के बजट के हिसाब से कलाकारों को चयन करना होता है , काम टफ तब होता है जब निर्मता के पास पैसे कम होते है और उसे मार्किट का बड़ा आर्टिस्ट चाहिए होता है असली काम वहा होता है उस आर्टिस्ट को कन्वेन्स करना और अपने सम्बन्धो का हवाला दे कर काम करवाना पड़ता है।
बहरहाल उत्तर प्रदेश गोंडा के रहने वाले शादमान खान बड़ी ईमानदारी से काम करते हुए फिल्मो और सीरियल्स में नए नए आयाम स्थापित कर रहे है। और कास्टिंग के एक्स फैक्टर पर खरे उतर रहे है।