डीऐलऐस एल्डर सपोर्ट सर्विसेज दुनिया भर के देशों में वृद्ध लोगों की बढ़ती जनसँख्या नीति निर्माताओं के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है !चिकित्सकीय अनुसंधान और अन्य कारणों से औसत आयु में वृद्धि के कारन वृद्ध जनसँख्या तेजी से बढ़ी है !भारत में ही 2011 की जनगणना में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 10 .40 करोड़ थी ! 2021 में यह संख्या बढ़ कर 14 .30 करोड़ हो जायेगी !2050 तक वरिष्ठ नागरिकों की संख्या कुल आबादी का 25 % हो जायेगी ! दुनिया में भारत दुसरे नंबर पर आता है , जहाँ सबसे अधिक वरिष्ठ नागरिक रहते हैं !तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और जीवन शैली में बदलाव के कारन संयुक्त परिवारों में हो रही टूट से एकल परिवार अस्तित्व में आ रहे हैं ! जहाँ वृद्ध व्यक्तियों के लिए कोई स्थान नहीं होता है !भारत सरकार ने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक नीति बनाई है ! हमारे संविधान में भी वृद्ध जनों के लिए गाइडिंग प्रिंसिपल्स हैं ! आर्थिक स्तर पर गरीब के लिए वृद्ध पेंशन योजना, स्वास्थ योजना तथा अन्य सुविधाएं प्रारम्भ की गई हैं परन्तु वास्तविक स्तर पर समस्या बड़ी है और समाधान अपर्याप्त है !वृद्धावस्था में शारीरिक क्षरण के कारण बीमारीओं का शरीर पर प्रभाव अधिक होता है ! आर्थिक असुरक्षा, रोगों से कष्ट और परिवारों के बीच असामांजस्य की समस्या से जूझ रहे हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामूहिक स्तर पर ऐसा मॉडल बनाने की आवश्यकता है जो वरिष्ठ नागरिकों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने में सहयोगी हो और उन्हें भावुकता के स्तर पर भी सम्बल दे सके ! डीऐलऐस एल्डर सपोर्ट सर्विसेज अपने वरिष्ठ जनों की सेवा के लिए कृत संकल्प है ! हमें आप सभी के सक्रिय सहयोग और सहभागिता की आवश्यकता है ! हमें आपके बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान की भी आवश्यकता है! आइये हम सब मिल कर अपने बड़े बुजुर्गों के जीवन को सरल सूंदर और आनंदपूर्ण बनाने का संकल्प करें और अपने महान पूर्वजों जिनमे ऋषि मुनि सम्मलित हैं , के बताये गए सामाजिक मूल्यों को पुनः स्थापित करें ! से अपने आवश्यकताओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को शेयर करें ! आज ही हमारे प्रतिनिधि को अपने घर बुलाएँ और वार्ता करें !Email-dlselders2019@gmail.com Whats app-9335128544 Cell- 9455417447, 9452095265