मध्यकालीन भारतीय इतिहास अपने-आप में दिलचस्प,आकर्षक और महत्त्वपूर्ण है किन्तु इसके आकर्षण और दिलचस्पी के साथ सत्ता-संघर्ष के षडयंत्रों एवं इनके रहस्योद्घाटन के चलते इसका आकर्षण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस्लाम के आनुयायियों द्वारा भारत में सत्ता स्थापित करने के बाद आंतरिक परिस्थित्यों में बड़े परिवर्तन दृस्टिगोचर हुए थे। यह पुस्तक पाठक को अपने इतिहास से रूबरू करने का एक सफल प्रयास है। Read more