दिल की धड़कन हो तुम तुम मेरा प्यार हो मन्नतों में था जो माँगा तुम वो वरदान हो मेरी हसरत हो तुम मेरी ख्वाहिश हो तुम मेरी दुनिया हो तुम तुम ही संसार हो तुम को देखा करूऔर मै ये सोंचा करू इश्क़ में भी तुम्हारे एक इतवार हो क्यू मै पूजा करूँ क्यूँ इबादत करूँ मेरे अल्लाह भी तुम
तुम ही भगवान हो