shabd-logo

एक एक दाना

23 अक्टूबर 2021

29 बार देखा गया 29

रिषि दुर्वासा महाराज युधिष्ठिर के घर पहुँच चुके थे दोपहर का भोजन करने। महाराज ने उनसे निवेदन किया कि वो अपने शिष्यों के साथ स्नान करके आयें और भोजन ग्रहण करे । रानी  द्रोपदी के पास एक चमत्कारिक पात्र (बरतन )था जिसमें जब तक स्वयं रानी भोजन न करें तब तक वो जितने चाहें उतने लोगों को भोजन परोस सकतीं थीं । लेकिन रिषि दुर्वासा के आगमन तक रानी भोजन कर चुकीं थीं । रिषि दुर्वासा को नाराज करना मतलब उनके श्राप का भागीदार बनना ।जिसका मतलब सर्वनाश । रानी ने रोते रोते
भगवान श्री कृष्ण को याद किया ।प्रभु आये तो रानी ने उनको पूरी बात बताई । प्रभु ने रानी को वही पात्र लाने को कहा ।रानी ने पात्र प्रभु को लाकर दिया । उसमें भोजन के कुछ दाने चिपके हुए थे । प्रभु के उन दानों का सेवन करते ही रिषि और उनके शिष्यों का पेट भर गया और रिषि ने महाराज के यहाँ न जाने का निर्णय लिया ।
इसमें संदेश गहरा है कि अगर हम एक एक दाना बचायें  तो वो कई भूखे लोगों के भोजन के काम आ सकता है । बरतन में बचा एक दाना भी महत्वपूर्ण है  और किसी की भूख मिटा सकता है ।
इसलिए किसी पार्टी में जायें तो उतना ही परोसें जितना खा सकते हैं ।

Radha Shree Sharma

Radha Shree Sharma

आपका मंतव्य बहुत सुन्दर है और विषय भी उसी के अनुरूप चुना है। किन्तु महोदय इसे यदि थोडा और विस्तार से और भाव देकर लिखा जाता तो इसका सौंदर्य और बढ़ जाता। आशा है आप हमारी बात समझेंगे 🙏🏻🌷🙏🏻 राधे राधे 🙏🏻🌷🙏🏻

23 अक्टूबर 2021

शिव खरे "रवि"

शिव खरे "रवि"

23 अक्टूबर 2021

आपका बहुत बहुत शुक्रिया। आपने सही कहा कि विस्तार दिया जाना चाहिए था लेकिन ये मैंने योरकोट पर पोस्ट किया था वहीं से कॉपी करके पोस्ट कर दिया इसलिए ऐसा हुआ। आगे जो प्रेरक प्रसंग होंगे वो विस्तार से होंगे ये मैं आपको आश्वस्त करता हूं।

2
रचनाएँ
सीख देते प्रसंग
5.0
यहां कुछ ऐसे प्रसंग साझा करने की कोशिश कर रहा हूं जो जीवन में बड़ी बड़ी सीख दे जाते हैं और जीवन बदल सकते हैं।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए