आप अपने दुःखो से भाग नहीं सकते
आप को उन्हें समझना होगा...
बिन उजाले रोशनी बनके
चमकना होगा
कोई पास हो ना हो
कोइ साथ दे ना दे
पर खुद के साथ खुद को रखना होगा
आप अपने दुखों से भाग नहीं सकते
आप को उन्हें समझना होगा....
राहत मिलेगी जरूर एकदिन
चाहत पूरी होगी जरूर एक दिन
बिन चाहे इस दुनियाँ के
झंझटों से , बेबुनियाद इल्जामों से
तुम्हें उलझना होगा
आप अपने दुःखो से भाग नहीं सकते
आप को उन्हें समझना होगा....