shabd-logo

दुख

1 नवम्बर 2021

29 बार देखा गया 29
article-image

आप अपने दुःखो से भाग नहीं सकते
आप को उन्हें समझना होगा...

बिन उजाले रोशनी बनके
चमकना होगा 
कोई पास हो ना हो 
कोइ साथ दे ना दे 
पर खुद के साथ खुद को रखना होगा

आप अपने दुखों से भाग नहीं सकते 
आप को उन्हें समझना होगा....

राहत मिलेगी जरूर एकदिन
चाहत पूरी होगी जरूर एक दिन
बिन चाहे इस दुनियाँ के
झंझटों से , बेबुनियाद इल्जामों से
तुम्हें उलझना होगा 

आप अपने दुःखो से भाग नहीं सकते 
आप को उन्हें समझना होगा....

Shipra Singh ( सरी ) की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए