खुबसूरत थे वे दिन जो बिताय थे तेरे साथ ---2
हर पल , हर लम्हा जिया था तेरे साथ ----2
हमदम बने, हमसफर बने, हमराही बने , हमदर्द भी बने
क्या पता था एक दिन छोर जाओगे तुम
वादा किया पर निभा ना पाओगे तुम
माना की गलती हुई , पर पता ना था
गलती की इत्नी बड़ी सज़ा दे जाओगे तुम
आज भी याद है वे दिन ,
जो जिए थे तेरे साथ ,
खुबसूरत थे वे दिन जो बिताए थे तेरे साथ ------
हर पल हर लम्हा जिया था तेरे साथ -------