नजरो के सामने रोज देखते है तुम्हे ,
बेबस महसूस करते है की कुछ कह नहीं सकते ,
किसी और को तुम्हारे साथ देखकर मानो टूट जाते है हम , फिर भी तुम्हे महसूस नहीं होता की क्यू टूट जाते है हम , ।
कहने को दिल ही दिल में कहदेते है हम ,
तुम सुनो तो सही हर बात , लफ्जो में बया करदेगे हम ।
नजरो के सामने रोज देखते है ,
बेबस महसूस करते है हम ।।