जब से छुप कर कहीं तुम को देखा है.आंखों ने हम को परेशान कर रखा है,कोई और देखना अब इसे गवारा नहीं,कईं बार इसे चाँद दिखा कर परखा है.हमारे काबू में नहीं, तुम्हारी हो चुकी हैं,काला जादू सा तुमने कुछ कर रखा है.झपकना भूल गयी है शायद तब से ही,पलक तक को भी नाकाम कर रखा है.हद तो तब हुई जब नींद आ गई यारो,कह रह
एक होता है जादूगर और दूसरा जादू। हाँ तुम जादू हो जादू। कुछ भी इतना ख़ास पहले नहीं था जितना तुमसे बतियाने के बाद। तुमसे बातें करने पर ऐसा होता था जैसे ख़ुद को ही ख़ुद की ही बातें समझानी हो। पता है, तुम वो जादू हो जो दुनिया के सारे जादूगर सीखना चाहते हैं, पाना चाहते हैं पर सबके बस का नहीं है ये। तुमको