जलने पर ब्युटी क्लीनिक
ब्युटी क्लीनिक मे कमाल के छोटे छोटे नुश्खे है जिनके बडे ही आशानुरूप परिणाम मिलते है । जैसे जल जाने पर कई प्रकार की समस्याएं होती है ,जलन होना स्वाभाविक है मगर त्चाच खराब हो जाती एक दुसरे से चिपक जाती है त्वचा की स्निग्धता ,चमक खरब हो जाती है ।इसकी होम्योपैथी मे एक अचूक दवा कैंथरिस है इसे आप पानी मे या किसी तेल मे मिला कर उस स्थान पर लगा दीजिये जलन मे अराम होने लगेगा त्चचा चिपकेगी नही त्चचा रंग भी खराब नही होगा ,आप चाहे तो जले हुऐ भाग पर एक कार्टन मे इसे भिगाकर लम्बे समय तक लगा रहने दे परिणाम आप स्यम देखिये । ये दवा होम्योपैथ स्टोर पर असानी से मिल जायेगी इसे मदर टिंचर मे ही ले ।