ब्यूटी क्लीनिक ,ब्यूटी पार्लर की अत्याधुनिक तकनीकी
ब्यूटी क्लीनिक ,ब्यूटी पार्लर की अत्याधुनिक तकनीकी है , ब्यूटी पार्लर में मात्र सौर्न्दय श्रृंगार का कार्य होता है एंव यह गली चौराहों से लेकर घरों घर खुलते जाने से इसमें काम्प्टीशन अधिक एवं मुनाफा कम है । ब्यूटी पार्लर
स्थानीय ब्यूटी पार्लर में सिखलाये जाते है ,जिसमें मात्र सौर्न्दय श्रृगार का कार्य सिखलाया जाता है, जबकि ब्यूटी क्लीनिक
में कई ऐसी ब्रांच है जिसमें कई सौर्न्दय समस्याओं का निदान आधुनिक तकनीकी से सफलता पूर्वक किया जाता है । ब्यूटी क्लीनिक की प्रमुख ब्रांच प्रचलन में है । जैसे पिर्यसिंग, टैटु, बी गम से बालों को बिना र्दद के जडों से निकालना, अत्याधिक मोटापा, बौनापन, स्त्री सुलभ अंगों का विकास न होना, बालों का झडना, सफेद होना,चहरे में दॉग, धब्बे, मुहॉसे, कील, ब्लैक हैड , त्वचा का अत्याधिक सावलापन, त्वचापर दॉग धब्बे, नीशेप क्लीनिक ,नेवल स्प्रिग, नेवल कार्क, बेली शेपर, स्ट्रच मार्कके निशान, नीशेप क्लीनिक, नेवल स्प्रिंग , न सिलीकोन से विकृत अंगों की मरम्मत, नेवल होम्योपंचर, होम्योपंचर,ची नी शॉग जैसे कार्य किये जाते है । चूंकि अभी इनके जानकारों का व्याप्त अभाव है , ब्यूटी क्लीनिक मात्र बम्बई
दिल्ली, कलकत्ता एंव बैगलुरू में संचालित है, अत: इसमें अभी काम्प्टीशन नही है । इस कार्य को सीख लेते है तो इसमें मुनाफा अधिक है , यह आसानी से घर बैठे नेट पर सर्च कर इसके किसी भी ब्रांच का कार्य आसानी से सीखा जा सकता है । कई ऐसी संस्थाये है जो इसके नि:शुल्क पाठयक्रम का संचालन करती है । वहॉ से भी यह सीखा जा सकता है । कम लागत से इसे घर चालू कर अच्छा खासा मुनाफ कमाया जा सकता है !
डाँ. कृष्णभूषण सिह चन्देल जन जागरण चैरिटेबल क्लीनिक बण्डा रोड हीरोशोरुम के पास संगम टेन्ट हाँऊस के पास मकरोनिया सागर म.प्र m.9926436304