नेवल एक्युपंचर
नेवल एक्युपंचर चिकित्सकों का मानना है कि शरीर के सम्पूर्ण अंतरिक एंव वाहय अंगों के चैनल इस पाईन्ट से हो कर गुजरते है जैसा कि हमारे प्राचीन आयुर्वेद में कहॉ गया है कि नाभी से हमारे शरीर की 72000 नाडीयॉ निकलती है । नेवल एक्युपंचर सरल होने के साथ पंचरिग सुरक्षित है एंव उपचार हेतु कम से कम बारीक सूईयों का प्रयोग किया जाता है सूईयों को चुभाने पर र्दद बिल्कुल नही होता एंव परिणाम जल्दी एंव आशानुरूप मिलते है । इस चिकित्सा पद्धति की समस्त जानकारीयॉ गूगल साईड पर नेवल एक्युपंचर टाईप कर इसकी फाईले व वीडियों आदि देखे जा सकते है । नेवल एक्युपंचर में सौन्द्धर्य समस्याओं के बहुत अच्छे परिणामों को देखते हुऐ आज कल इसका प्रयोग ब्युटी पार्लर व क्लीनिक आदि में होने लगा है । कई चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्स इसका उपयोग अपने चिकित्सालयों में सफलतापूर्वक कर रहे है । एक्युपंचर की एक शाखा है होम्योपंचर जिसमें होम्योपैथिक की शक्तिकृत औषधियों को डिस्पोजेबिल बारीक सूईयों में भर कर एक्युपंचर पाईन्ट पर लगा कर उपचार किया जाता था अब होम्योपंचर चिकित्सको ने नेवल एक्युपंचर के सफल परिणामों को देखते हुऐ नेवल एक्युपंचर पाईन्टस पर इसका प्रयोग कर सफलता प्राप्त कर रहे है । कई समाज सेवीय संस्थाये इसका पशिक्षण नि:शुल्क उपलब्ध कराती है । नेवल एक्युपंचर का अध्ययन घर बैढे करने हेतु आप इस साईड व ईमेल पर सम्पर्क कर !
डॉ कृष्णभूषण सिंह
मो0 9926436304
krishnsinghchandel@gmail.com