हम अक्सर अपने मन मे अनेक विचारो को आते हुए देखते हैं। कभी नकारात्मक विचारो के रूप मे कभी सकारात्मक विचारो के रूप मे यही विचार हमारे जिंदगी को प्रभावित करते हैं। क्योंकि कहा भी गया हैं कि "जैसा मन वैसा जीवन"। इसलिए सकारात्मक सोचिए जिससे ज़िन्दगी को नई उड़ान मिले। नए नए लोगो से मिले, अच्छा संगीत सुने, किताबो को पढ़कर ज्ञान प्राप्त करे, आप इंटरनेट के माध्यम से नई चीज़े सीख सकते हैं जिससे आपका भविष्य चमक सके। दुःख भी हमारा मित्र हैं क्योंकि ये हमे अपनी गलतियों से सीखने के लिए प्रेरित करता हैं ताकि हम नकारात्मक सोच से निकलकर सकारात्मक होकर आगे बढ़ सके। तो हमेशा मुस्कुराये और ज़िन्दगी का आनंद ले।