शाम के छह बज गए थे आलिया अपने बँगले के गार्डन मे बहुत तेज़ी से टहल रही थी वो तेज़ी के साथ अपने गार्डन के चक्कर लगा रही थी......
चारो तरफ कोहरा अब फैलने लगा था सर्दी अब और ज़्यादा बढ़ने लगी थी........
मगर आलिया कि नज़रे अपने गेट कि तरफ लगी हुई थीं शायद वो किसी का इन्तिज़ार कर रही थी उस ने फिर अपने कोट कि जेब से मोबाइल निकला मगर कुछ सोच कर उस ने जेब मे रख लिया......
उस कि ये हरकत उस का वॉचमैन बहुत देर से देख रहा था तब ही वॉचमैन को गाडी का हॉर्न सुनाई दिया वो इस हॉर्न को पहचानता था उस ने गेट खोल दिया एक ब्लैक कलर कि मरसिडीज़ गेट के अंदर आ गयी और बँगले के अंदर आ कर रुक गयी उस मरसिडीज़ मे से एक खूबसूरत आदमी निकल कर बाहर आ गया उस के लम्बे बाल थे ब्लू जीन्स और ब्लैक कोट मे वो बहुत हैंडसम दिख रहा था......
गाडी से बाहर आते ही वो मुस्कराने लगा और तेज़ कदमो से आलिया के पास आ गया....
"लगता है मेम साब का गुस्सा अभी उतरा नहीं"
आलिया ने उसे नाराज़गी भारी नज़रो से देखा...
वो दिलकश आदमी अब थोड़ा सीरियस हो गया....
"ये क्या है आलिया बाहर सर्दी है तुम्हारी तबियत खराब हो जायेगी तुम जानती हो यार मुझे एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है मुझे उसे टाइम पर पूरा करना है इसी लिए आज लेट हो गया"
"ये तुम्हारी बहुत पुरानी आदत है आमिर तुम हमेशा यही बहाना बना कर मेरी ज़ुबान बंद कर देते हो "आलिया ने नाराज़गी के लहज़े से कहा.....
"अब यार सारी शिकायत यही करोगी चलो यार अंदर चलते हैँ अंदर जा कर तुम मुझे पीट लेना"
आमिर कि ये बात सुन कर आलिया के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी..
"तुम ना आमिर बड़े बदमाश हो"
"अब चलो भी यार अंदर चलते हैँ भूख बहुत ज़ोर से लगी है"
आलिया आमिर कि बात सुन कर अंदर चली गयी और आमिर भी मुस्कराता हुआ आलिया के पीछे चला आया...
"वैसे आलिया आज क्या बनाया है तुम ने खाने मे "
"कुछ नहीं आज तुम्हारी सजा है आज तुम भूके रहोगे"
"ऐसा ज़ुल्म मत करो यार अगर ये इंडिया होता तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती ये लंदन है आलिया यहाँ ज़ँक फ़ूड के सिवा कुछ नहीं मिलता पता नहीं इन लोगो का पेट कैसे भर जाता है और आलिया हम लोग लंदन के एक छोटे से टाउन मे रहते हैँ यार इंडियन रेस्टोरेंट यहाँ से दो घंटे कि दूरी पर है "
आमिर बहुत बुरा मुँह बना कर बोला..
आलिया आमिर कि बात सुन कर मुस्करा दी उसे पहले से ही पता था आमिर यही कहेगा...
आमिर का डाईलोग उस के लिए नया नहीं था.....
"मुझे पता था तुम यही कहोगे आमिर मैंने तुम्हारी फेवरेट डिश बनाई है मगर आमिर तुम्हारा यह तरीका गलत है मैं पिछले तीन घंटे से तुम्हारा वेट कर रही थी हमारी आज डॉक्टर से अपॉइंटमेंट थी और तुमने वादा किया था कि तुम तीन बजे तक आ जाओगे"
आलिया आमिर कि तरफ देख कर प्यार वाले गुस्से में बोली
आलिया की बात सुनकर आमिर खुश हो गया...
"क्या बात है आलिया मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारे जैसी बीवी मिली. तुम फ़िक्र मत करो आलिया कल सुबह कि अपॉइंटमेंट डॉक्टर से ले ली है मैंने"
"मेरा कॉन्ट्रैक्ट ख़तम हो गया है और मैंने सोच लिया है महीना दो महीना मैं अब सिर्फ अपनी बीवी के साथ ही बिताऊंगा"
आमिर कि बात सुन कर आलिया खुश हो गयी..
और उस ने डिनर टेबल पर लगा दिया..............
आमिर हिंदुस्तान से बारह साल पहले लंदन आया था बिजनेस करने के लिए....
उस का इंडिया मैं उस का गारमेंट्स का बिजनेस था मगर वो अपने बिजिनेस को को और सारी दुनिया मे फैलाना चाहता था अपने बिजिनेस को बढ़ाने के लिए वो लंदन मे सेटल हो गया था लंदन मे ही उस कि मुलाक़ात उसी कि बिजिनेस से जुड़े ज़ैदी जी से हुई वो आमिर के पडोसी भी थे ज़ैदी जी लंदन मे तीस साल से रह रहे थे उन्होंने आमिर के नेचर को देखते हुए आमिर को उस के बिजिनेस मे बहुत सपोर्ट किया ज़ैदी साहब तीस साल पहले ही पाकिस्तान छोड़ कर लंदन मे शिफ्ट हो गए थे उन कि सिर्फ एक ही लड़की थी जिस का नाम आलिया था....
आलिया सिर्फ दस साल कि थी तब ही उस कि माँ का इंतिकाल हो गया था ज़ैदी साहब ने दुबारा शादी नहीं की वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे और वो अपनी बीवी से भी बहुत मोहब्बत करते थे...
आमिर का ज़ैदी साहब के घर आना जाना लगा रहता था वहीँ उस कि मुलाक़ात आलिया से हुई आलिया बहुत खूबसूरत थी वो भी अपने पापा के कारोबार मैं बराबर से हाथ बटाती थी आमिर ज़ैदी साहब के घर जैसा हो गया था ज़ैदी साहब ने अपनी बेटी का हाथ आमिर के हाथों मे दे दिया आमिर दिल ही दिल मे आलिया को चाहता था मना कैसे कर सकता था....
आलिया ने भी इस रिश्ते के लिए ख़ुशी ख़ुशी हामी भर दी और दोनों कि धूमधाम से शादी हो गयी....
ज़ैदी साहब ने आमिर से सिर्फ एक बार उस के परिवार के बारे मे पूछा था उस वक़्त आलिया भी मौजूद थी आमिर ने कहा उस के माँ बाप अब दुनिया मे नहीं है उस का एक छोटा भाई और दो बहने हैँ एक बहन उस से छोटी और एक बहन उस से बड़ी है.....
भाई अपनी दुनिया मे मस्त हैँ और बड़ी बहन कि शादी हो गयी मगर वो सब आमिर से अब मतलब नहीं रखते आमिर ने ज़मीन जायदाद का मसला बताया आमिर ने ज़ैदी साहब को बताया कि वो बहुत अमीर फॅमिली से है...
और खानदानी है ज़ैदी साहब ने उस कि बात पर यकीन कर लिया था..
क्यों कि आमिर दूर से ही अमीर और खानदानी लड़का लगता था..
शादी के बाद आलिया ने आमिर से लंदन के ही विलेज मे रहने कि इच्छुा जातायी क्यों कि आलिया को गाँव का माहौल अच्छा लगता था और गाँव कि शांति उसे सुकून देती थी आमिर ने उस कि बात फ़ौरन मान ली..
लंदन के ही एक छोटे से टाउन मे उस ने बहुत खूबसूरत बंगला खरीद लिया और वो लोग उस मैं रहने लगे थे वहां से शहर का सिर्फ एक घंटे का रास्ता था आमिर का ऑफिस शहर मे ही था आमिर सुबह निकल जाता था और शाम को छह बजे तक अपने घर पर आ जाता था क्यों कि उस का खुद का बिजिनेस था इसी लिए आमिर को कोई दिक्कत नहीं थी शादी के बाद आमिर का कारोबार और मुल्को मैं फैलने लगा वो कभी किसी दूसरे मुल्क मैं जाता तो आलिया को अपने साथ ही ले जाता
शादी के बहुत वक़्त के बाद भी आलिया कि कोई औलाद नहीं हुई थी...
आलिया को आमिर ने दुनिया के हर डॉक्टर को दिखाया पर सब डॉक्टर ने यही कहा आलिया के अंदर कोई कमी नहीं जब ऊपर वाले कि मर्ज़ी होंगी आलिया माँ बन जायेगी ज़ैदी साहब को भी अपनी बेटी कि औलाद कि बहुत चाहत थी और इसी चाहत मैं वो भी दुनिया छोड़ कर चले गए..
ज़ैदी साहब के जाने के बाद उन कि सारी जायदाद कि मालकिन अब आलिया थी आलिया ने आमिर से कई बार कहा कि वो चाहे तो दूसरी शादी कर सकता है मैं अपनी सौतन को बर्दाश्त कर लुंगी मगर आमिर ने सख़्ती से मना कर दिया
"मैं तुम्हारे अलावा किसी और के बारे मे सोच भी नहीं सकता आलिया"
मगर वो लोग डॉक्टरस को दिखाते रहते थे आज डॉक्टर के साथ ही आलिया कि अपॉइंटमेंट थी और आमिर लेट हो गया था........