क्या किसी ने कभी काला धन देखा है , मैंने तो नहीं देखा . धन की परिभाषा कोई बताएगा , ये कागज के रूपये धन है? यदि मान ले की ये धन है तो मैंने किसी भी देश की करंसी काली नहीं देखी . फिर कोई समझाए की काला धन होता है या धन को पाने का तरीका . जब तक तरीके नहीं बदले जायेगे काला धन कभी खत्म नहीं होगा , उसके लिए बुनियादी सोच बदलने की जरुरत है ना की करंसी . बैंक की लाइन में एक भी धनवान आदमी नहीं है क्यों ? क्या काल धन गरीबो के पास है , रसोई में दाल के डिब्बे में , पिगी बैंक में या बिस्तर में तकिये के निचे या ऐसी ही किसी जगह . आज इन्टरनेट ., मंगल अभियान के समय में कोन घर में रुपए की बोरी भर कर रखता है . काला धन जैसा की सरकार मान रहीहै वह तो वही का वही है . लेकिन अच्छा है कम से काम लोगो की झूठी उम्मीदे तो सरकार से टूटेगी . कुछ लोगो का मानना है की उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई क्यों होगी , तकलीफ तो गरीबो को है , शारुख खान को या आमिर खान को या बिल गेट को नहीं .यदि आप भी आपने को उस कैटेगरी में रख ले तो शायद आपको भी
तकलीफ नहीं होगी .चलिए देखते है कितने लोग गंदे कॉमेंट करते है या देशद्रोही कहते है . यदि देशभक्ति में सरकार की आलोचना नहीं कर सकते तो शायद हम देश भक्त नहीं है .