shabd-logo

कवि कृष्णा नन्द तिवारी के दोहे !

1 सितम्बर 2017

326 बार देखा गया 326

कवि कृष्णा नन्द तिवारी के दोहे !

हर दोहा कुछ कहता है !

१- अगर मान लो हार है , अगर ठान लो जीत !
सब कुछ निर्भर सोच पर , सुन मेरे मन मीत !!

२- करे नियंत्रण क्रोध पर , गिर सकती है साख !
बना बनाया हो सके , पल भर में ही राख !!

३- प्रायश्चित करना पड़े , हम को उम्र तमाम !
भूले से भी ना करे , ऐसा कोई काम !!

४- सही आदमी को सदा , सही दीजिये काम !
तभी मिलेगा आपको , मनचाहा परिणाम !!

५- बुरे वक्त के वास्ते , रहे सदा तैयार !
पता नहीं कब वक्त का , पड़ जाए कब मार !!

६- समझौते से ही सदा , होते देखे काम !
बचे व्यर्थ टकराव से , मिले सुखद परिणाम !!

७- जितना सच उतना कहे , रखे सदा यह याद !
बड़ी बड़ाई ना करे , पछताए जो बाद !!

८- उचित बात करिये सदा , अनुचित से परहेज !
समझदार होना सही , बने अधिक मत तेज !!

९- बेशक कितने भी बुरे , हो जाए हालात !!
आपा मत खोये कभी , रहे सदा यह ज्ञात !!

१०- गुस्से से होता सदा , खुद का ही नुक़सान !
तोड़ रहे है क्रोध में , घर का ही सामान !!

११- झूठ , कपट ,छल से बचे , करे न व्यर्थ प्रलाप !
फुर्सत हो तो सोचिए , कहाँ गलत थे आप !!

कवि कृष्णा नन्द तिवारी !!
9999666503

कवि कृष्णा नन्द तिवारी की अन्य किताबें

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

बहुत बहुत प्रभावशाली व् अच्छे दोहे हैं , तिवारी जी , ह्रदय से बधाई

1 सितम्बर 2017

नृपेंद्र कुमार शर्मा

नृपेंद्र कुमार शर्मा

वाह वाह क्या बात है। बहुत सुंदर

1 सितम्बर 2017

1

अगर सत्ता चाह ले सब कुछ मुमकिन है !

18 मई 2016
0
5
1

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से विनम्र निवेदन ,अगर वे वास्तव में देश की जनता के हित में काम करने के लिए दिल से प्रतिबद्ध है !हिंदुस्तान में काम करने वाले हर मजदूर को सामजिक सुरक्षा मुहैया करवाने की दिशा में समुचित प्रयास करे ! देश में बढ़ते हुये भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण लोगो के मन में

2

बेटियाँ

20 मई 2016
0
3
0

सच कहता हूँ मान लो , करो नहीं संहार !रही बेटियाँ दोस्तों , सृष्ठी का आधार !!बेटी घर का नूर है , चेहरे की मुस्कान !आज बेटियों की रही , इक विशिष्ट पहचान !!

3

कवि कृष्णा नन्द तिवारी के दोहे !

1 सितम्बर 2017
0
2
2

कवि कृष्णा नन्द तिवारी के दोहे !हर दोहा कुछ कहता है !१- अगर मान लो हार है , अगर ठान लो जीत !सब कुछ निर्भर सोच पर , सुन मेरे मन मीत !!२- करे नियंत्रण क्रोध पर , गिर सकती है साख !बना बनाया हो सके , पल भर में ही राख !!३- प्रायश्चित करना पड़े , हम को उम्र तमाम !भूले से भी ना करे , ऐसा कोई काम !!४- सही आद

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए