सोच और दृष्टि सधी हो,
खोज सकते हैं खामियों में सुंदरता।
खामियों का राज क्या है?,
छुपी होती है उसमें व्यापकता।।
हर खामी एक संदेश है,
तुम्हारे जीत का आदेश है।
खामियां राह दिखाती,
हार से सबक का संदेश है।।
मैं खोजने निकला हर तरफ ,
खामियां हर तरफ मिली थी मुझे।
खामियों का कारण,निवारण ,
दिख रहा था मुझे ।
सही करके हर कोई सजाता ,
सुंदरता के महल यहां।
गलतियों से जो महल खड़ा करें,
वह है सुंदरतम सा जहां।।