मेरे देश के मजदूर
1 मई 2023
हर नई सुबह नए अहसास लेकर आती है । बदलती दुनिया के बदलाव बताती है। भंवरे घूम रहे मधुर मधु की तलाश में, क्योंकि लफ्जों से अल्फाज़ लिखे जाते हैं।। मेरे मन की बातों को लफ्जों के माध्यम से एक नई सुबह में पढ़ने के लिए हर दिन अपने अमूल्य वक्त में से थोड़ा सा समय निकालने की आवश्यकता रहेगी। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा। जब मेरी जिंदगी में आपके अमूल्य समीक्षात्मक टिप्पणी मुझे नव ऊर्जा और नया प्रोत्साहन देगी।।
45 फ़ॉलोअर्स
37 किताबें