shabd-logo

किराएदार पार्ट 2

15 मार्च 2022

25 बार देखा गया 25
अब राजेश को जीवन यापन करने के लिए छोटा छोटा मोटा सा काम करना पड़ा।व्यापार ठप हो जाने की वजह से सपना और राजेश किराए के मकान में रहने लगे। 2 साल बीत जाने के बाद भी राजेश के व्यापार में जरा भी सुधार नहीं हुआ। इसी बीच वह दो से तीन भी हो गए ।अब उनके खर्चे भी बढ़ गए थे। लेकिन फिर भी उनकी जिंदगी सही तरह से पटरी पर चल रही थी। सपना के पापा ने कई बार उनकी मदद करनी चाही परंतु राजेश एक स्वाभिमानी इंसान था।ना तो उसने अपने पापा से और ना ही उसने सपना के पापा से कोई मदद लेनी उचित समझी। बहुत हाथ पैर मारने के बाद भी उनके हालात उभरे नहीं बल्कि गिरते चलेंगे जिस कारण उन दोनों के रिश्ते में भी खटास आने शुरू हो गई। राजेश जिस व्यापार में हार डालते हैं वही व्यापार उनका कुछ दिन चलकर बंद हो जाता उनकी तो जैसे किस्मत ने ही साथ छोड़ दिया हो। बार-बार व्यापार बदलने के कारण राजेश को बार-बार किराए का मकान की बदलना पड़ा।सपना तंग आ चुकी थी बार-बार समान ढूंढ होकर दूसरी जगह बसेरा बसाने से। वह अपनी जिंदगी से ऊब चुकी थी।
सपना के पापा ने सपना से कई बार कहा कि बेटा तुम मेरे पास आ जाओ मैं तुम्हें अपने साथ काम करवा दूंगा। क्योंकि मैंने अपनी बेटी का दरबदर सामान ढोकर भटकना अच्छा नहीं लगता था।

roopali की अन्य किताबें

1

किराएदार

15 मार्च 2022
1
1
0

आज उसके पापा की तेरहवीं है।वो अपने अपने पापा से बहुत प्यार करती थी ।उसके पापा भी उस पर अपनी जान छिड़कते थे। उसके पापा मानो उसके पापा नहीं उसके दोस्त थे । सपना एक सीधी-सादी मरी क्लास फैमिली की लड़की। उ

2

किराएदार पार्ट 2

15 मार्च 2022
1
0
0

अब राजेश को जीवन यापन करने के लिए छोटा छोटा मोटा सा काम करना पड़ा।व्यापार ठप हो जाने की वजह से सपना और राजेश किराए के मकान में रहने लगे। 2 साल बीत जाने के बाद भी राजेश के व्यापार में जरा भी सुधार नहीं

3

किराएदा पार्ट 3

15 मार्च 2022
1
0
1

रामकिशन जी सपना के जीवन में चल रही उथल-पुथल की वजह खुद को मान रहे थे।किसी जमाने में राम किशन जी के खुद के घर में किराएदार रहा करते थे और आज उनकी खुद की बेटी किरायदार बन दर-दर भटक रही थी। उधर सपना

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए