आज तरुण वाले उस हादसे के 3 महीने बाद । पहले दिन कॉलेज गई। फिर भी कृषि तरुण को भूल नहीं पा रही थी। आज भी तरुण का स्पर्श ,याद था उसे । वो सोचती रही , कि अगर तरुण जिंदा ही नहीं था । तो वो मुझे छू कैसे पाया। मैंने तो कई किस्से कहानियां में सुना था, की आत्मा हमें स्पर्श नहीं कर सकती । और यही सोचते हुए वो कॉलेज पहुंची। b.a. की क्लास में बैठते ही ,उसने 2 मिनट मैडिटेशन किया । और क्लास में बैठे-बैठे पूरी क्लास का नजारा देखने लगी।
तभी कृषि के सामने, एक हाथ आगे बढ़ा। और हेलो की आवाज आई । वो आवाज एक लड़की की थी। जिसने अपना परिचय कृषि को देते हुए कहा,, मैं नैंसी व्हाट इज योर नेम.....! कृषि ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। और जवाब दिया । माय सेल्फ कृषि,,
नैंसी बहुत ही हंसमुख और चंचल स्वभाव की लड़की थी। उसकी नजर कहीं भी किसी भी, गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की जोड़ी पर पड़ती थी । तो वह अब उनका ब्रेकअप करवा देती । और जब तक नैंसी उन जोड़ियों का ब्रेकअप नहीं करवा देती थी। तब तक उसके मन को शांति नहीं मिलती थी । कुछ ही देर में वह बहुत सारे स्टूडेंट आए ।वह भी सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे । और नैंसी के साथ पढ़ते थे । वो कृषि को बताने लगे , हम बताते हैं ना नैंसी के बारे में। नैंसी अपने स्कूल से 9वीं, क्लास से ही लड़के लड़कियों के ब्रेकअप करवाने को लेकर बहुत ज्यादा फेमस है। ये हर किसी का ब्रेकअप करवाती है। चाहे किसी के रिलेशन के बीच, इस चीज के लिए उसे कितना भी घुसना पड़े । और अब तुम ने , इससे हाथ मिलाया है । तो सोच लो, कभी तुम्हें भी किसी से लगाव हो गया । और तुमने उससे फ्रेंडशिप कर ली । तो ये तुम्हें भी नहीं बख्शेगी।
किसी ने मुस्कुराते हुए कहा आप लोग फिक्र ना करें ऐसा कभी कुछ नहीं होगा तभी मैंने अपने क्लास के स्टूडेंट को डालते हुए कहा हो गया तुम्हारा अब चुप रहोगे फिर मैंने कहा मैं कॉलेज में b.a. सेकंड ईयर में स्टडी कर रही हूं तू फर्स्ट ईयर स्टूडेंट हो किसी भी चीज की जरूरत हो या पढ़ने के लिए नोट भेज सकती हो तो क्या हम अच्छे दोस्त बन सकते हैं यह सुनकर और उसने कहा हां क्यों नहीं पहले ही दिन मुझे इतनी अच्छी दोस्त मिल गई एम वेरी हैप्पी नैंसी ने कृष्ण से कहा तुम बहुत क्यूट हो मुस्कुराते हुए कहा बहुत-बहुत धन्यवाद आप भी बहुत क्यूट हो तभी नैंसी के पीछे से एक आवाज आई थी तुम यहां क्या कर रही हो कॉलेज के सबसे अमीर बाप के बेटे की थी जिसे कॉलेज के स्टूडेंट सीनियर बुलाते थे सीनियर ने नैंसी को आवाज दिया
तभी नैंसी ने कहा कुछ नहीं बस कॉलेज में न्यू स्टूडेंट्स आए हैं उनमें से एक कृषि है उसी से बात चल रही थी और हम आज ही 10 फ्रेंड बन गए सीनियर नैंसी के आंखों में आंखें डाल कर देते हुए कहा हमारे अलावा किसी और से दोस्ती खत्म देख लेना एक दिन तुम मेरी जीएफ मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी बातों का जवाब देते हुए कहा ऐसा दिन आएगा ना तो तुम जो कहोगे मैं करूंगी लेकिन अफसोस इस जन्म में तो ऐसा दिन कभी नहीं आएगा ऐसा कहकर नीति के अंदाज़ में मुस्कुराते हुए सीनियर को देखकर और को बाय बोल कर वहां से चली गई और तुरंत बाद सीनियर किसी के पास गया और उसे हाथ मिलाने की कोशिश की कृषि ने सीनियर को इग्नोर कर दिया और तभी क्लास में हिंदी के लेक्चरर आ गए और सीनियर क्लास से गुड मॉर्निंग सर बोलते हुए निकल गया क्लास खत्म होते ही नाम से दोबारा कृषि के पास आई और बाकी के स्टूडेंट के साथ उसे कैंटीन मिलेगी पीछे-पीछे सीनियर भी कॉलेज कैंटीन में आ गया इग्नोर कर दीया और कृषि को बैठाकर कॉफी लेने चली गई सभी सीनियर कृषि के पास आया और उसने कृषि से बात करने की कोशिश की लेकिन कृषि ने सीनियर को फिर से 19 कर दिया सीनियर को इस बात का बहुत बुरा लगा और उसने मन ही मन सोच लिया कि अब वह इसको बहुत परेशान करेगा इसमें मुझे इग्नोर करके अच्छा नहीं किया मैं कॉपी लेकर आई और सीनियर को घूमने लगी तभी सीनियर वहां से चुपचाप चला गया अचानक से नैंसी कोई कॉल आया और नैंसी कैंटीन से तुरंत कृषि को बाय बोल कर वहां से चली गई जाते जाते उसने यह भी कहा कि कृषि तुम ही कॉफी पी लेना बहुत जरूरी काम आ गया है मुझे जाना होगा कृषि भी कॉपी खत्म करके कैंटीन से घर के लिए निकल गई रास्ते में कृषि को नैंसी दिखी नैंसी चुपचाप एक लड़के की लड़का लड़की साथ बैठकर देख कर अपने फोन में उनकी वीडियो बना रही थी तभी कृषि के पास नैंसी गई और उसे पूछने लगी यह क्या कर रही हो तुम मैंने कहा और फिर बताने लगी कि यह लड़का लड़की किसी और किसी और से प्यार करता है और यह जो लड़की उसके साथ खड़ी है इसको इसमें अभी कुछ दिन पहले ही अपने जाल में फंसाया है मैं इस लड़के की पोल खोली गर्लफ्रेंड को सड़क के उस पार की झलक दिखाई दी थी उसी के पीछे दौड़ पड़ी और एक चलती गाड़ी से टकरा गई और बेहोश हो गई आंख खुलने के बाद सामने उसे नहीं दिखाई दी मैंने पूछा तुम शोर से गाड़ी के सामने क्यों कूद पड़ी तुरंत ढूंढने की कोशिश की मगर वहां दिखाई नहीं दिया थोड़ी देर उसी सड़क के बस स्टैंड के पास बैठने के बाद दोबारा अपने घर के लिए निकल गई घर पहुंचकर कृषि हाथ धोकर खाना खाने के लिए बैठने ही वाली थी कि तभी बाहर से एक आवाज आई बाहर आ जाओ बाहर आजा मदारी खेल दिखाने आया है बाहर आ जाओ कृषि के भाई बहन घर से बाहर निकले तभी कृषि भी उसके पीछे-पीछे बाहर निकले बाहर काफी भीड़ लग चुकी थी उसके पीछे पीछे जा रहा है जहां था वहीं उसी और लग रहा था कि आगे आगे जा रहा है और उसके पीछे पीछे दौड़ पड़ी आगे जाकर जब कृषि को तरुण की झलक दिखाई देना बंद हो गई तब वह वहीं खड़ी हो गई सामने उसने वही बरगद का पेड़ दिखा जहां तरुण कृषि को एग्जाम की तारीख तैयारियां करवाता था कृषि उर्सी बरगद के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई और कहने लगी यह क्या हो रहा है मेरे साथ क्यों हो रहा है यह सब मुझे बार-बार तनु क्यों दिखाई दे रहा है जबकि वह है ही नहीं कहीं मैं पागल तो नहीं होने लगी कुछ देर वही बैठने के बाद वह अपने घर चली गई अगले दिन कृषि फिर से कॉलेज गई कुछ देर क्लास अटेंड करने के बाद वॉशरूम कृषि वॉशरूम में गई और उनके सामने खड़ी हुई और गर्ल्स वॉशरूम के अंदर जाने की कुछ ही सेकंड में कृषि वॉशरूम से रोते-रोते बाहर निकली
और भागते हुए नैंसी के पास जा पहुंची नैंसी ने कृष्ण से पूछा क्या हुआ तुम्हें तुम रो क्यों रही हो मैंन
बताया गई थी और अंदर बहुत सारे वॉइस थे जो कि मुझे देखकर जोर-जोर से हंसने लगे मैं बहुत ज्यादा डर गई कृषि के इतना कहते ही मैंन किसी कृषि का हाथ पकड़ा और उसे सीनियर के सामने ले गई और सीनियर के गाल पर उसका कॉलर को अपनी तरफ खींच कर एक जोर का तमाचा मारा और सीनियर का कॉलर पकड़ उसे कहने लगी सच-सच बताओ कृषि को तुमने यह सब किया ना फिर मैंने किसी से कहा कृषि इसलिए यह सब किया है इस घटिया हरकत की प्लानिंग करते हुए मैंने इसे देखा था इसके बाकी दोस्तों के साथ इसे अभी यह लोग गर्ल्स वॉशरूम के सामने थे मुझे पक्का यकीन है कि मुझे कुछ पक्का पता नहीं था इसलिए मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अब पता चल रहा है यह लोग वहां क्यों खड़े थे सीनियर को गुस्सा आ गया और उसने कुबूल कर लिया कि उसी ने यह सब किया है उसी ने बस टॉयलेट की जगह गर्ल्स टॉयलेट का बोर्ड लगा दिया ताकि कृषि को लगे कि वह गर्ल्स टॉयलेट के अंदर एंटर कर रही है और नैंसी ने कहा तुमने मुझे मारा और उसी का लेकिन जैसे ही सीनियर सीनियर का हाथ लगा ऐसा लग रहा था जैसे सीनियर का हाथ कोई जोर से मरोड़ रहा है कृषि नैंसी और आसपास के स्टूडेंट्स भी सीनियर की इस हरकत से चौंक उठे उन्हें लगा कि सीनियर ऐसा जानबूझकर कर रहा है और सब वहां से चले गए लेकिन जाते-जाते कृषि ने सीनियर के पीछे तरुण को देख लिया तरुण काले कोट में एक देवी की तरह दिखाई दे रहा था उसकी बहुत ज्यादा लाल आंखें थी और उसी ने सीनियर का हाथ जोड़ से मनोर हुआ था कृषि का हाथ पकड़ कर उसे कॉलेज कैंटीन में ले जा रही थी लेकिन जाते-जाते कृषि की आंखें तरुण से हट ही नहीं रही थी कृषि कॉलेज कैंटीन में जाकर बैठ गई और बैठते ही कृषि को एक जोर की आवाज आई कोई भी नहीं था कि अचानक से खड़ी हो गई उसी वक्त मैं भूल गई थी मैं आती हू तुम थोड़ी देर रुको क्लास रूम में गई उसे ज़ोर ज़ोर से किसी के फोन की रिंगटोन बजती हुई सुनाई दे रही थी और फिर कृषि को लगा कि वह आवाज उसने कहीं और से नहीं बल्कि उसी के बैंक से आ रही है कृषि धीमेे-धीमे कदमों से अपने बैंक की तरफ बढ़ने लगी और जब उसने अपना बैग खोला तो वह रिंगटोन बंद हो चुका था फिर अचानक से रिंगटोन बजना शुरू हुआ और कृषि के बैग में लाइट जल रही थी कृषि जब अपने बैग में देखा तो उसके बैग में वही फोन था जो कि वह तरुण के घर पर भूल गई थी रिंगटोन बजने लगा वह कृषि के कॉल का रिंगटोन था कृषि मन ही मन सोचने लगी यह फोन तो मैं उनके घर पर गई थी और मेरे पास तो यह था ही नहीं अभी मेरे बैग में यह कहां से आया रिंगटोन अभी भी बज रही थी किसी ने कॉल उठाया और फोन से एक आवाज आई हेलो कृषि पहचाना मुझे मैं तुम्हारा दोस्त कृषि चौक गई और डर के मारे कहने लगी तथा तरुण और उसके हाथ से फोन नीचे गिर गया आखिर क्या होगा किसी की जिंदगी में आगे क्या तरुण कृषि का पीछा छोड़ेगा या कुछ ऐसा राज है जो कि कृषि और तरुण को लंबे समय तक साथ लगेगा जाने के लिए पढ़ते रहिए सारे चैप्टर्स ओन्ली और pocket-9 बल पर थैंक्स फॉर वाचिंग वाचिंग बाय नोबेल