लोहारू नगरपालिका के दस्ते ने बीआई राकेश कुमार के नेतृत्व में आज मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटवाया। बीआई ने पत्रकारों को बताया कि दकानदारों को अतिक्रमण के संबंध में लिखित नोटिस देकर पहले ही सूचित कर दिया गया था और बार-बार मुनादी भी करवाई गई। उन्होंने बताया कि शहर के हर हिस्से से अतिक्रमण हटवाया जाएगा और बार-बार अभियान जारी रहेगा।
उधर स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नपा प्रशासन माथा देखकर तिलक लगा रहा है। कुछ जगह तो नपा का दस्ता बार-बार पहुंच जाता है जबकि कई गलियों में झांक कर भी नहीं देखा जाता। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बाजार सहित कई जगह प्रभावशाली लोगों द्वारा स्पष्ट रूप से अतिक्रमण किया हुआ है मगर उन्हें छुआ भी नहीं जाता। लोहारू व्यापारमंडल के प्रधान राधाकृष्ण ने पत्रकारों को बताया कि अतिक्रमण हटवाना सही है मगर यह अभियान सतत और निष्पक्ष होना चाहिए।