shabd-logo

मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा

24 मार्च 2022

29 बार देखा गया 29
तुझसे इक रोज मिलने के बाद,
तुझसे दो घड़ी बात करने के बाद,
मैं तेरा हर बार हो जाऊंगा,
मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा।

तू भूल जाएगी मुझे फिर भी में याद करुंगा,
तेरा नाम लिखूंगा और और उसे बार बार पढ़ा करुंगा,
तेरा मैं इस कदर हो जाऊंगा,
मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा।

तेरी तस्वीर देखकर हर रोज अपने दिन की शुरुवात करुंगा,
तू हरगिज नहीं चाहेगी मुझे तब भी मैं तुझे याद करुंगा,
तेरे लिए शेर लिखूंगा और हर वादा अदा कर जाऊंगा
मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा।

इक रोज तूझसे मुझे भी नफरत सी हो जाएगी,
मैं चाहूंगा भी तो तेरे लिए मुझसे दुआ न हो पाएगी,
तेरा नाम लेकर में तेरे शहर में बदनाम हो जाऊंगा,
मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा।

फिर तू चाहेगी भी मैं तेरा कभी न हो पाऊंगा,
वफा तो होगी फिर तुझे भी पर मैं पत्थर ए सलीक हो जाऊंगा,
तेरा ना होकर भी मैं तेरा हो जाऊंगा क्योंकि,
मैं तेरे शहर में मशहूर हो जाऊंगा।


                      ******






Pankaj bhadauriya की अन्य किताबें

25 मार्च 2022

Pankaj bhadauriya

Pankaj bhadauriya

25 मार्च 2022

Thnxs

भारती

भारती

बहुत ही बढ़िया 👌🏻👌🏻

24 मार्च 2022

Pankaj bhadauriya

Pankaj bhadauriya

24 मार्च 2022

शुक्रिया

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए