shabd-logo

मेरी गलती🙄🙄

19 सितम्बर 2022

10 बार देखा गया 10

दुनिया में आई हूं एक लड़की बनके तो,

इसमें मेरी ही तो गलती है 😔।

अगर छोटे कपड़े पहन लिए और किसे ने ग्नदे कॉमेंट्स,

कर दिए तो इसमें मेरी ही तो गलती है,

अगर कल्ल किसे हादसे का शिकार हो जाओ

जैसे रेप तो इसमें भाई मेरी ही गलती,

काम करना चाहती एक मुकाम बनना चाहती,

तो दिन रात एक किया मगर रात घर आई,

तो मेरी ही गलती थी,

कल नहीं पता आज समझ आ गई एक लड़की होना,

ही एक गलती है,

एक लड़की होना ही मेरी गलती थी😔, और है ✍️ सुख

सुख की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए