shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

मेरी कहानी

चेतन ठाकुर

1 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

यह मेरी जीवनी है। एक पत्रकार की कहानी। मैंने इस कहानी को जीया है। मैं ही इस कहानी का नायक हूं। मैंने अपने जीवन के 32 बरस पत्रकारिता को दिए हैं। गुजरे इन बरसों में पत्रकारिता ही मेरा धर्म भी रही और जुनून भी। व्यवसाय भी और कर्तव्य भी। लक्ष्य भी और आत्म सम्मान भी। कुल मिला कर पत्रकारिता मेरे लिए सब कुछ रही। अपनी इस कहानी को आप सभी के साथ सांझा करने का मकसद अपनी पुरानी यादों को ताजा करना भी है। तीन दशकों से अधिक पत्रकारिता को जीने के दौरान कई तरह के अनुभव हुए। अपने वरिष्ठ साथियों से बहुत कुछ सीखा। कई नए कनिष्ठ साथी पत्रकारों को सिखाया। बहुत कुछ गंवाया और बहुत कुछ पाया। कितनी ही उपलब्धियां हासिल की और कितनी नाकामियां देखीं। पत्रकारिता जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में मिली पहचान की बदौलत जरूरतमंदों की सेवा का अवसर भी मिला। तन से मन से और धन से। मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने इंसानियत को हर हाल में जिंदा रखने की कोशिश की है। गरीब गुर्बा लोगों के लिए जो भी संभव था सब किया। इस दौरान कितने ही जख्मी लावारिस पशुओं का इलाज करवाया यह भी याद नहीं है। कितने ही लावारिस कुत्तों को अस्पतालों में भरती करवाया। कितनी ही गायों का उपचार करवाया। सब कुछ ठीक ठाक ही रहा हो ऐसा भी नहीं है। इस पेशे के दौरान शराब और सिगरेट पीने की लत भी पड़ी। पीने पिलाने का ये दौर 2011 तक जारी रहा। जीवन में एक दौर ऐसा भी आया जब खबरें, शराब, सिगरेट और किसी की मदद ही जिंदगी का मकसद हो कर रह गई थी। शायद कोई यकीन न करे यह वक्त ऐसा था कि एक दिन में चालीस चालीस सिगरेट और आधी बोतल शराब पीने का सिलसिला चला। लेकिन एक वक्त के बाद सब एक झटके में छूट गया। आम तौर पर पत्रकार लोगों की जिंदगी में खूब ताक-झांक करते हैं। यह उनकी मजबूरी भी है और पेशा भी। पत्रकारिता यानि लोगों को आइना दिखाना। इस कहानी में लोगों को पत्रकारों की जिंदगी में झांकने का अवसर मिलेगा। पत्रकारों का फैसला करने का मौका मिलेगा। उनकी जिंदगी में झांकने की बारी अब आपकी है। आपको उनके कामकाज की समीक्षा करनी होगी। मैंने पूरी ईमानदारी और बेबाकी से बयान करने की कोशिश की है। अच्छी थी या बुरी इसका फैसला आप को करना है। दूसरे शब्दों में कहूं तो मैं पाठकों की अदालत में हाजिर हूं। धन्यवाद।  

meri kahani

0.0(0)

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए