समाज के विकास के
साथ, नेटवर्क
हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है।ताकि लोगों को सुविधापूर्वक यात्रा
करने के लिए, अधिक सार्वजनिक स्थानों में मुक्त वाईफ़ाई
प्रदान करते हैं।आजकल मैं ने एक अच्छी ख़बर सुनी।जल्द ही दिल्ली मेट्रो में मुफ्त
वाईफाई का लुप्त उठा सकेंगे यात्री।
दिल्ली मेट्रो रेल
कारपोरेशन ने यात्रियों को मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध कराने के लिये टेक्नो सैट कॉम
को 10 साल का ठेका दिया है. यह इंटरनेट सेवा इस साल की
दूसरी छमाही में शुरू की जाएगी.
टेक्नो सैट कॉम के
निदेशक जगदीप राणा ने आज कहा कि कंपनी बुनियादी ढांचा के विकास में 250 करोड़ रपये निवेश करेगी. पिंग नेटवर्क ने ‘कंटेन्ट’ उपलब्ध
कराने के लिये टेक्नो सैट कॉम के साथ गठजोड़ किया है.
कंपनी ने एक बयान
में कहा कि टेक्नो सैट कॉम तथा पिंग नेटवर्क साथ मिलकर सेवा शुरू करेगी. बयान के
अनुसार उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाली यह सेवा इस साल की दूसरी छमाही में
शुरू होगी.
डीएमआरसी के एक
प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पिछले साल अक्तूबर में
सहमति पत्र पर दस्तखत किये गए थे. राणा ने कहा कि ग्राहकों के लिये सेवा मुफ्त
होगी और कंपनी विज्ञापन के जरिए आय प्राप्त करेगी.
वहीं दिल्ली मेट्रो
ने इस साल की शुरूआत में राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई
सेवाओं की शुरुआत कर दी है.