shabd-logo

गर्मियों में बीमारियों से ऐसे करें बचाव!

6 मई 2016

148 बार देखा गया 148
featured image

अप्रैल माह से शुरू हुई गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है. यह जरूरी हो जाता है कि हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, फ्लू, चिकन पॉक्स और डायरिया से बचने के लिए सावधानी बरती जाए.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मानद महासचिव डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "गर्मियों में उम्रदराज लोगों, बच्चों और दिल के रोगियों, डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीजों को समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए बचाव जरूरी है." उन्होंने कहा कि प्यास न भी लगे, तब भी पानी पीते रहना चाहिए. दिल के रोगियों को तीव्र गर्मी में घर के अंदर ही रहना चाहिए, क्योंकि गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफी जोर लगाना पड़ता है. ज्यादा मेहनत जानलेवा हो सकती है. जंक फूड और सड़क किनारे से कुछ खरीदकर न खाएं, क्योंकि गर्मी में खाना जल्दी खराब होता है.

हीट स्ट्रोक गर्मी में ज्यादा देर काम करने से शरीर के ओवरहीट होने से होता है. ऐसे व्यक्ति का इमरजेंसी इलाज करना चाहिए, नहीं तो उसके कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं. लगातार तरल पदार्थ लेने, गर्मी से बचने, हवादार कपड़े पहनने से काफी राहत मिलती है.

शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन होता है. ज्यादा व्ययाम, गंभीर डायरिया, उल्टी, बुखार या ज्यादा पसीना इसके आम कारण हैं. व्यायाम के वक्त पानी न पीना या गर्मी में वैसे भी डीहाइड्रेशन हो सकता है. छोटे बच्चों, उम्रदराज लोगों और पुरानी बीमारी वालों को ज्यादा खतरा है. इसलिए गर्मी में पानी पीते रहना जरूरी है.

चिकनपॉक्स और मीजल्स भी गर्मी में होते हैं, क्योंकि तब इसके वायरस तेजी से फैलाते हैं. इसलिए सबको इसका वैक्सीनेशन लेना जरूरी है.

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि गर्मी में भी पानी उबालकर पीना चाहिए, क्योंकि पानी की गुणवत्ता में कमी हो जाती है. पानी में अगर ऑर्सेनिक, जंग, कीटनाशक आदि मिला हो तो उसे पीने से डायरिया, हैजा, टायफायड वगैरह हो सकता है.

 16Lao ग्लोबल साइट नेविगेशन-वेबसाइट विश्वकोश

अन्य डायरी की किताबें

रोहित

रोहित

सही बात है |

6 मई 2016

1

मुफ्त वाईफाई

22 अप्रैल 2016
0
5
0

समाज के विकास केसाथ, नेटवर्कहमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है।ताकि लोगों को सुविधापूर्वक यात्राकरने के लिए, अधिक सार्वजनिक स्थानों में मुक्त वाईफ़ाईप्रदान करते हैं।आजकल मैं ने एक अच्छी ख़बर सुनी।जल्द ही दिल्ली मेट्रो में मुफ्तवाईफाई का लुप्त उठा सकेंगे यात्री

2

गर्मियों में दिल रखना

28 अप्रैल 2016
0
1
0

पुरे देश में भीषण गर्मी काक़हर जारी है। कुछ दिनों के पहले ओड़िशा का टिटलागढ़ इलाके में पारा 48.5 डिग्री के पार कर गया है।गर्मियोंका मौसम शुरू हो चुका है, तामपान तेजी से ऊंचाई छू रहा है. साधारण बेचैनीऔर थकान के साथ ही भीषण गर्मी कई स्वास्थ्य समस्याओं खास कर मौजूदा दिल के

3

द जंगल बुक

29 अप्रैल 2016
0
1
0

हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’भारत मेंरिलीज के महज 10 दिनों बाद 100करोड़रुपये कमाने में सफल हो गई है। भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी औरइसके एक सप्ताह बाद यह अमेरिका में रिलीज हुई।   यह कैसे फ़िल्म है,क्या आप देखना चाहते हैं?http://india.16lao.c

4

गर्मियों में बीमारियों से ऐसे करें बचाव!

6 मई 2016
0
3
1

अप्रैलमाह से शुरू हुई गर्मी लगातार कहर बरपा रही है। अधिकतम तापमान 43डिग्रीसेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी में दिल को त्वचा तक रक्त पहुंचाने के लिए काफीजोर लगाना पड़ता है. यह जरूरी हो जाता है कि हीट स्ट्रोक,डिहाइड्रेशन,फ्लू,चिकनपॉक्स और डायरिया से बचने के लिए सावधानी बरती जाए.इंडियनमेडिकल एसोसिएशन के

5

प्यारा जानवर

12 मई 2016
0
1
1

ये जानवरोंमे आप कुछ देखा है?http://kknfdj.blogspot.com/2016/05/blog-post_11.html

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए