shabd-logo

ऑनलाइन वाला इश्क ❤️

25 दिसम्बर 2024

7 बार देखा गया 7

गर्मी 🔥का मौसम जाने वाला था ठंडी🥶 का मौसम आने वाला था। में मेरे फोन 📱का इस्तेमाल कर रहा था तभी मुझे एक मैसेज ✉️ आया स्नैपचैट एप्लिकेशन है उसका की एक लड़की 👩है उसको एड करो और उससे बात करो मैने उसको एड किया और उससे बात की। लेकिन मुझे समझ नही आ रहा था कि क्या बात करूं फिर कुछ दिन ऐसे ही हम दोनों ने दोस्त बन कर बात की लेकिन जैसे जैसे समय बिता वैसे हम एक बेस्ट फ्रेंड बन गए ।और पता भी नहीं चला कब हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए । फिर हमारी रोज फोन पर बाते होने लगी ऐसा लगता की शरीर दो है लेकिन जान❤️ एक है।
वो मुझसे 265 किलोमीटर दूरी पर पर रहती है ना जाने भगवान के क्या सोच समझ कर हम दोनों को मिलाया होगा♾️
हम दोनों एक दूसरे से इतना दूर है कि मिल भी नहीं सकते लेकिन वो कहते है ना कि अगर मिलना किस्मत में होगा तो जरूर मिलेंगे। और भगवान ने हमारी सुन ली ओर हम दोनों को राजस्थान के एक प्रसिद्ध किले में मिलाया🫂 और हम दोनों पूरे टाइम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर घूमे और खूब मजे किए हमने एक साथ।🫂
फिर वाह से मेरे जाने का समय हो गया था । फिर उसने मुझे गिफ्ट में एक 🐼 पांडा वाला किचेन दिया ओर एक लैटर दिया जो लाल रंग के लिफाफे में पैक था उसने मुझे वो खोलने  से मना किया था कि इसको या से निकलने के बाद रस्ते में खोलना ओर पढ़ना।  फिर जब में वह से निकलता तो हम दोनों की आंखों में नमी छा गई।🥺 की कैसे जाए एक दूसरे से दूर लेकिन में फिर वाह से निकल गया 😔। और ट्रेन के पांच घंटे के सफर में आधे रस्ते जाने के बाद मैने उसका वो 💌 लैटर पड़ा और उसमें जो कुछ लिखा था वो पढ़ कर मेरी आंखों में आंसू आ गए🥹।
फिर में घर चला गया और अब में उससे बहुत प्यार करता हु।
इतना की उसकी कोई सीमा नहीं है♾️।
में उसको प्यार से जुली बुलाता हु । ओर वो मुझे जिनी
इस कहानी की मतलब ये है कि अगर प्यार अच्छा तो जरूर मिलता है फिर छाए वो अपने पास वालो से हो या किसी अंजान ❤️
ओर ये कहनी में मेरी जुली को डेडिकेट करना चाहता☺️ हु।

JITU DAHIYA की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए