दोस्तों, अभी अधिकतर जगहों पर बारिश की ५० प्रतिशत की कमी का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया जा रहा है. ऐसे में ये भी अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाली गर्मी में पानी की किल्लत और भी (इस साल भी थी) होने की उम्मीद है. अब हम सबको ये सोचना है की कैसे इस आने वाली समस्या से बचा जा सके- तो कुछ उपाए जिन्हे हम अपने घरों से शुरू कर सकते है:
1. बहुत से लोग अपने-अपने घर में अपने वाहन (जैसे कार या मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर) की प्रतिदिन धुलाई करते हैं, हमें चाहिए की वाहनों को एक निश्चित समयांतराल पे धोवें.
2. हम साफ़ पीने का पानी बोतल या फिर किसी दूसरे बर्तन में प्रतिदिन भर कर अच्छे से बंद करके या ढक कर के रखते हैं फिर भी दूसरे दिन उस पानी को गिरा कर उसमे "ताजा" पानी भरते हैं, दूसरी तरफ हम अगर बोतल बंद पानी खरीदते हैं तो वो कम से कम ५-१० दिन पुराना होने की पूरी संभावना होती है, अतः हमें अपने घरों में भी भरे बर्तनों के पानी को गिराकर फिर से नहीं भरना चाहिए, जब तक की उसमे निहित पानी का सदुपयोग न हो जाये.
आगे भी जारी रहेगा.....