समीक्षाएं किताब को कम शब्दों में बयाँ कर देती हैं और पाठक उस पुस्तक पर की गई समीक्षाओं के आधार पर ही तय करता है कि उसको पुस्तक पढ़नी चाहिए या नही।
शब्द.इन आप सभी के लिए पुस्तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिता लेकर आया है जिसमें भाग लेकर आप शब्द.इन द्वारा पेपरबैक में प्रकाशित पुस्तक जीत सकते हैं।
भाग लेने के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करें
1- आपको शब्द पर उपलब्ध पुस्तकों को पढ़कर निष्पक्ष समीक्षा करनी है। (पुस्तक किसी भी केटेगरी किसी भी प्रकार की हो सकती है)।
2- आपकी समीक्षा एक ही पैटर्न पर नही होने चाहिए (कॉपी पेस्टेड, पुस्तक के विषय से हटकर)।
4- कम से कम 10 पुस्तकों पर रिव्यू करने के बाद ही आप प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे।
3- प्रतियोगिता हर सप्ताह सोमवार से शुरू होकर रविवार तक चलेगी इसका परिणाम अगले सप्ताह बुधवार को घोषित होंगे।
विजेताओं का चुनाव
विजेताओं का चुनाव चार मानकों पर निर्भर करेगा:-
सबसे ज्यादा समीक्षा , आपकी समीक्षा की गुणवत्ता, आपकी समीक्षा को कितना पसन्द किया गया, समीक्षा का पुस्तक से सम्बंध।
इन चारों मानकों को ध्यान में रखते हुए टॉप 5 प्रतिभागियों में से किन्हीं 3 को हमारी एडिटर टीम चुनेगी।
शब्द.इन टीम का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।
पुरस्कार का विवरण
सभी विजेता पुरस्कार स्वरूप शब्द.इन द्वारा प्रकाशित अपनी पसंद की कोई एक पुस्तक निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
● प्रतियोगिता से सम्बंधित कोई अन्य सवाल हो तो कृपया आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कीजिये और यहाँ पूछिए :https://chat.whatsapp.com/GV4EPtV1Cuj3RcbSA1yJjG