
प्रिय लेखकगण,
शब्द.इन आपके लिए दैनिक लेखन प्रतियोगिता लेकर आया है, जिसमे आप प्रतिदिन लिखकर प्रतिदिन जीत सकते है ।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें
इसमें दिन के सर्वश्रेष्ठ लेख (आर्टिकल) को 100 रु. का पुरस्कार राशि आपके वॉलेट में दिया जायेगा। जिसका प्रयोग आप शब्द.इन पर प्रकाशित पेड पुस्तक खरीदने अथवा अपनी पेड पुस्तक बनाने में कर सकेंगे।
प्रतियोगिता के बारे में :-
आपको होम स्क्रीन पर रोज के टैग के विषय दिए जाएंगे उसी विषय ओर आपको आर्टिकल लिखकर वही टैग सेलेक्ट करना अनिवार्य है।
विषय से हटकर लिखी रचना या किसी अन्य टैग में लिखी गयी रचना इस प्रतियोगिता में नही सम्मिलित की जाएंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया एवं नियम:-
●आपका लेख किसी भी पुस्तक में हो सकता है पर विषय और टैग आप स्वेच्छा से नही चुन सकते।
●आप एक से अधिक लेख भी सबमिट कर सकते हैं।
●आपके रचना की कोई शब्द सीमा तय नहीं है।
●प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको रोज़ एक अपनी मौलिक रचना (जिसपर सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका ही कॉपीराइट हो।) लिखनी होगी।
●यदि आप किसी दिन प्रतियोगिता जीत जाते हैं तो आप दोबारा उसमें तभी भाग ले सकते हैं जब आप अपनी जीती गई राशि का 50% shabd.in पर पूरा खर्च कर लेंगे|
विजेता का चुनाव:-
प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखे गए समस्त रचनाओ में से श्रेष्ठ रचना हमारी टीम द्वारा चुनी जाएगी।
विजेता की घोषणा अगले दिन होगी। विजेताओं के नाम देखने के लिए दैनिक लेखन प्रतियोगिता के विनर पुस्तक में जाएं|
पूछताछ:-
● प्रतियोगिता से सम्बंधित कोई अन्य समस्या हो तो कृपया आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को ज्वाइन कीजिये और यहाँ पूछिए :
https://chat.whatsapp.com/GV4EPtV1Cuj3RcbSA1yJjG
आप अपने सवाल इस प्रतिक्रिया सेक्शन में भी पूछ सकते है।