58 की उम्र में " सास भी कभी बहु थी " मिहर ने रची दुबारा शादी. दूसरी शादी के लिए रोनित दुबारा बने दूल्हा. जिन्होंने पूरे शादी के जोड़े में दोबारा फेरे लिए. अपनी दुल्हन के साथ. उनकी दुल्हन भी पुरे शादी के जोड़े में दिखीं.
उनकी दुल्हने लाल साड़ी पहनी थी और उन्होंने सफ़ेद कुर्ता पजामा पहना था. जिसमे वो दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रहे थे. दोबारा से सात फेरे लिए और शादी की रस्में निभाई. इनके इस शादी करने से सब पर काफी फरक पड़ा. सब लोग बहुत खुश भी थे और हैरान भी.
हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनकी तस्वीरे वायरल हुई है. उनकी यह फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ बटोर रहीं है.
