राहुल गाँधी 14 जनवरी से करेंगे यात्रा......!!!!!!
राहुल गाँधी 14 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू करेंगे यात्रा इसका उन्होंने सबको एलान कर दिया है. वे अपनी यात्रा मणिपुर से करेंगे.....
14 जनवरी से कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गाँधी अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे है, उनकी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 शुरू होने जा रही है. इस बार इससे भारत न्याय यात्रा नाम दिया गया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह यात्रा मणिपुर से शुरू होगी और देश के कई राज्यों तक जाएगी. देश के कई राज्यों से घूमते हुए यह यात्रा मुंबई में जा कर ख़तम होगी. इस दौरान राहुल गाँधी की यह यात्रा 14 राज्य के कुल 85 जिलों में जाएगी. कहा जा रहा है की यह यात्रा कुल 6200 किलोमीटर की दुरी तय करेगी.
पिछली बार राहुल गाँधी ने जो यात्रा करी थी वो पद यात्रा करी थी. और कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पद यात्रा थी .
भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे पार्ट की जानकारी कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने दी है. यह यात्रा काफी लम्बी रहेगी और 14 जनवरी से 20 मार्च तक निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने 3 मुद्दे उठाये थे.
1. आर्थिक विषमता
2. सामाजिक ध्रुवीकरण
3. राजनीतिक तानशाही
लेकिन इस बार जो यात्रा निकाली जाएगी उसका मुद्दा कुछ और होगा . उसके भी 3 मुद्दे होंगे लेकिन अलग अलग.
1. आर्थिक न्याय
2. सामाजिक न्याय
3. राजनीतिक न्याय
कांग्रेस के मुताबिक, यह यात्रा मणिपुर से शुरू होगी. मणिपुर के बाद नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में जाएगी. पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा पदयात्रा थी लेकिन इस बार यह बस यात्रा और पदयात्रा का संयोजन होगी. योजना के मुताबिक, यह यात्रा 14 राज्यों के कुल 85 जिलों में जाएगी.