shabd-logo

सैमसंग की आवाज़

24 फरवरी 2015

215 बार देखा गया 215
सैमसंग साल के अपने पहले फ्लैगशिप फ़ोन एस 6 के लांच की तैयारी कर रहा है. कुछ ही दिनों में गैलैक्सी S6 दुनिया के सामने होगा. आइए जानते हैं क्या खास होगा इस फोन में? प्लास्टिक की बजाय इस बार आपको मिलेगा मेटल का बना गैलैक्सी S6. पिछले साल कंपनी ने मेटल से बना ख़ुबसूरत गैलैक्सी आल्फ़ा के लांच किया था, जिसे काफ़ी सराहा भी गया था. कंपनी ने अपने टीज़र चित्रों में अभी से ज़हिर कर दिया है कि आने वाला फ़ोन पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में बहुत अलग होगा. नोट एज की ही तरह इस नए फ़ोन में किनारे पर डिस्प्ले स्क्रीन मुड़ा हुआ, यानि कि कर्व लिए हुए हो सकता है. टी-मोबाइल ने नए फ़ोन का चित्र अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि की है. साथ ही कंपनी ने कहा है कि गैलैक्सी S6 मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से ठीक पहले एक मार्च को लांच होगा. पुरानी ख़बरों के अनुसार नोट एज से आगे बढ़ते हुए गैलैक्सी S6 में दोनों किनारों पर डिस्प्ले स्क्रीन कर्व्ड होने की उम्मीद थी. गैलैक्सी S6 में अमोलेड डिस्प्ले होगा और इसके डिस्प्ले का साइज़ 5.5 इंच हो सकता है. इस पर हमें 2560 x 1440 पिक्सेल डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन हो सकता है. ख़बरों की मानें तो इस नए फ़ोन के साथ सैमसंग एप्पल पे की तर्ज़ पर मोबाइल पेमेंट भी लांच कर सकती है. बता दें कि पिछले सप्ताह सैमसंग ने बताया कि कंपनी ने लूपपे नामक कंपनी को ख़रीदा है जिसका इस्तेमाल मोबाइल पेमेंट सिस्टम या डिजिटल वॉलेट के लांच में किया जाएगा. फ़ोन में 20 मैगापिक्सल को कैमरा हो सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइज़ेशन हो. कैमरे को सपोर्ट करने के लिए सैमसंग सॉफ्टवेयर में भी ज़रूरी बदलाव ला सकती है.

जैसिंग नगपुरे की अन्य किताबें

किताब पढ़िए