shabd-logo

शब्द की महिमा अपरंपार

24 जनवरी 2022

17 बार देखा गया 17
शब्द जब जुड़ जाएं तो  वाक्यों का निर्माण करती है  और वाक्य जब जुड़ जाएं तो नई कहानियों का निर्माण करती हैl ऐसी सृजन की क्षमता सिर्फ उस शब्द को ही प्राप्त है l यह शब्द हमें हंसाती है ,रुलाती है  l  जिंदगी जीना सिखाती है lअतः शब्दों का चयन थोड़ा संभल कर करना चाहिएl शब्द हमारे जीवन में ऊर्जा का संचार करवाती है l शब्द  लोगों के चेहरों पर खुशियों का मुस्कान लाती है l शब्द व्यक्तित्व की पहचान करवाती है शब्द ज्ञान का बखान करती है शब्द की महिमा अत्यंत ही मार्मिक है l

SANDEEP KUMAR JHA की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए