आज समाज में जहां हर वर्ग के लोगों को समानता देने की बात होती हैं,
वहीं कहीं-कहीं कुछ लोगों को समाज समान नज़र से नहीं देखता। किन्नर भी एक वर्ग में
आते हैं और हमारे समाज में भी आते हैं। फिर भी लोग उन्हें अलग नज़र से देखते हैं। किन्नरों
को हर क्षेत्र में आरक्षण मिल रहा हैं लेकिन समाज आज भी इन लोगों को अलग नजरियें
से देखता हैं। हमारे देश में रहने वाला हर व्यक्ति समान हैं हर व्यक्ति की अपनी
अलग पहचान हैं। सभी को अपने तरीके से रहने का समान अधिकार हैं। इसलिए लोगों को सभी
को एक नज़र से देखना चाहिए।