स्वच्छ
भारत सोच रही हूँ मैं सुबह से,
स्वच्छ भारत पर क्या लिखूँ🤔 ये अरमान है प्रधानमंत्री का, या
फर्ज है हम सब का🤔 अपना घर साफ करते हम, कूड़ा उठाकर बाहर डाल देते हम🤦🏻♀ जैसे अपना घर ही अपना है😇 बाकी का भारत बस पी एम का सपना है.. 🤷🏻♀ नगरपालिका आएगी तो ये करेगी😛, नगरपालिका आयेगी तो वो करेगी,🧐 अरे फर्ज है उसका तो वही करेगी,😏 सफाई बाहर की क्यों *सखी* और सखी की अम्मा करेगी..🤨 हर जगह खाकर छिलके ये फेकेगी,🤓 मगर सफाई सरकार करेगी,😛 पॉलीथिन में सामान ये लाएगी बेचेगी,😄 मगर पर्यावरण को सरकार ही बचाएगी,😇 सरकार जब अभियान चलाएगी,😃 तो भी सबसे अंतिम ये आएगी..🚶🏻♀ अब क्या लिखूँ स्वच्छ भारत पर,🤔 ये सरकार का नारा है🙋🏻 या बापू कहते है स्वच्छ रखो ये
देश हमारा है🤩 सोच सोच के दिमाग से पैदल हो गई,🚶🏻♀🚶🏻♀ तो सोचा चलो दिमाग की कसरत हो गई..🤪 बाहर देखा स्कूल के कुछ बच्चे सफाई कर रहे थे,😲 और बड़े उनके आस पास से गुजर रहे थे..🤦🏻♀ कुछ तो मन से सफाई करते जाते😎, क्लीन भारत जोर से चिल्लाते जाते,🙃 कुछ को सफाई करने में शर्म आती,🤭 कुछ के मुंह से टीचरों और पी एम के लिए गाली निकलती.😷. एक दिन की छुट्टी वो भी मारी गई,🙆🏻♀ सफाई का अभियान क्यों चलाया, क्या सरकार की बुद्धि मारी गई..🤣 अब बोल सखी तू क्या लिखेगी,🤔 सफाई मन से करेगी, या बस उपदेश ही देगी🤔 सफाई करके क्यों साफ स्वच्छ रहना है,😁 क्यों बीमारियों से हमें बचना है,🤓 वो पुराना जमाना था मेरी माँ कहती🧐 तब मच्छर तो क्या कोई बीमारी भी न होती,🙆🏻♀ मैं सोचने लगी मरते तो लोग तब भी थे,🤔🤔 बस रोग का पता कभी न कर पाते थे,😊 करो सफाई ये फर्ज है हमारा,🤨 न समझो इसको पी एम का नारा,😇 साफ स्वच्छ रहोगे तो ही धरा बचेगी,🙂 दिखोगे स्वस्थ तो इंसान हो दुनिया कहेगी,😃 रह जाओगे हड्डियों का बस एक ढांचा,🤪🥴 भरी जवानी में "तुमसे न होगा कुछ भी चाचा" दुनिया कहेगी। 🤣😛😄😝 अब तो सखी स्वच्छ भारत लिखेगी,😁😁😄 भारत माँ को बनाओ सुंदर सबसे कहेगी...🤩😁😁😌 ©सखी