यह उपन्यास मुख्यतः जादू टोना और तंत्र क्रिया पर आधारित है। दुश्मनी के कारण एक नाबालिग को किस तरह जादू टोना सिखाकर पूरे समाज को तंग किया जाता है यह आपको इस उपन्यास में पढने को मिलेगा। उपन्यास में कुल पन्द्रह अध्याय हैं।जिसमें निजी दुश्मनी के चलते एक लड़की के जीवन को किस तरह बर्बाद किया जाता है यह बताया गया है। ममता यादव (प्रान्जलि काव्य) स्वरचित व मौलिक उपन्यास (कापी राइट रिजर्व)
21 फ़ॉलोअर्स
4 किताबें