shabd-logo

*तभी तो पत्रकार चौथा स्तम्भ कहलाता है*  

18 फरवरी 2023

37 बार देखा गया 37
*तभी तो पत्रकार चौथा स्तम्भ कहलाता है*
 
जैसे पुलिस अपराधी को घर से उठाती है,
भागते हुए पकड़ा है ये बात बताती है,
वैसे ही पत्रकार कलम चलाता है,
पुलिस की हां में हां मिलाता है,
बात बिगड़ जाए तो...!
अपनी कलम से कमियां ही कमियां बताता है,
महान पत्रकारों की उपमा देकर,
अपनी कलम को बेचकर,
सही को गलत गलत को सही बताता है,
भाषा का ज्ञान भले ही हो,
लिखने का ढंग भले ही हो,
पर कभी-कभी लोभ में आकर,
तो कभी द्वेष भाव से उल्टी-सीधी बात लिख जाता है,
हां यह बात सत्य है,
पत्रकार समाज का आईना होता है,
समाज को नई दिशा देने का काम करता है,
तभी तो पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ कहलाता है,
कभी-कभी पत्रकार चरित्रहीनता का दाग लेकर,
चारसौबीसी का कलंक लगाकर,
पत्रकार होने का रोब जमा कर,
खुद महान बन जाता है,
भले ही सामने तो ना सही पर-
पीठ पीछे दलाल,बिकाऊ पत्रकार कहलाता है,
जब सही पत्रकार सही पथ पर कदम बढ़ाता है,
क्रांतिकारी लेखनी से समाज को नई दिशा दे जाता है,
वही पत्रकार समाज के पूजनीय हो जाता है,
सरदारपुरी हर लिखने वाले का सम्मान करते हैं,
ज्ञान का दुरुपयोग करने वाले से दूरी,
अच्छे लेखकों को सुनील प्रणाम करते हैं।

*सुनील कुमार 'सरदासपुरी'*

ग्राम+पोस्ट-सरदासपुर(रसडा़)

जिला-बलिया(यू.पी.)

Sunil Kumar की अन्य किताबें

18
रचनाएँ
काव्य प्रहार
0.0
काव्य प्रहार एक सामाजिक चिंतन पर आधारित व्यंग रचना समाहित है इसमें समाजिक परिवारिक राजनैतिक वर्तमान प्रवेश पर आधारित इसमें रचनाएं प्रकाशित की जा रही काव्य प्रहार में समस्त रचनाएं मौलिक स्वर लिखित हैं समस्त रचनाओं के अलग-अलग शीर्षक होंगे समस्त रचनाएं पढ़ने समझने योग्य होगी समस्त रचनाओं में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का समावेश होगा ऊंच-नीच भेदभाव को दूर करने वाला होगा काव्य प्रहार देश की दुर्व्यवस्था पर प्रहार करने वाला होगा।
1

* मैं नास्तिक नहीं *

22 जुलाई 2022
3
0
1

* मैं नास्तिक नहीं *----------@---------मैं नास्तिक नहीं आस्तिक हूं ,भगवान को मानता हूं ,भगवान को जानता हूं ,पर अयोध्या के राजा ,दशरथ के पुत्र राम को ,भगवान नहीं मानता ,'क्योंकि- वह किसी राजनीतिक

2

* मै भारत हूँ *

23 जुलाई 2022
1
1
1

मै भारत हूँ,---------------मै भारत हूँहमारे आंगन मे,अधिकांश लोग,गरीबी मे जीते है,श्रमिक है,सेवा करते है,नेता है.........!गरीबो के नाम पर ,नेतागिरी करते है,गरीबो के दिए जाने वाले ,हक को हड़प कर,अमिर बनन

3

*सही पथ पर चलते रहना*

26 जुलाई 2022
0
0
0

*सही पथ पर चलते रहना*कौन क्या कहता है, क्या मतलब. सही पथ पर चलते रहना।आसमान की ऊंचाई देखना, जमीन पर पांव है कि नही, इसका ख्याल करते रहना, सही पथ पर चलते रहना।कामयाबी किस मोड़

4

*उम्मीद *

27 जुलाई 2022
0
0
0

*उम्मीद *---------नफरत भरी ,निगाहों में भी ,हमने..प्यार देखा है ,लोगों के,इनकार में भी ,इकरार देखा है ,जी करता है,डूब जाऊं ,दुनिया के ,प्यार में ,उम्मीदों के,बहार में ,सपनों को,सकार देखा है।सुनील कुमा

5

*शुद्ध विचारों के भारत बनाने की *

6 अक्टूबर 2022
3
2
0

*शुद्ध विचारों के भारत बनाने की *रावण हर साल मारा जाता है, हर साल विजय दिवस मनाया जाता है,राम का हर साल राज्याभिषेक होता है,ना राम राज्य रहता है,न रावण मरता है ,रावण भ्रष्टाचारियों के हृदय में,वि

6

शायद सुधर जाय कसाई

9 अक्टूबर 2022
1
1
0

शायद सुधर जाय कसाई-----------------------------देखा दुनिया को, तो दुनिया ,हमे खूब भायी,देखा भाई ने ,भाई की खून बहायी,देखा बहाई खून,जब भाई ,भाई की खातिर,तो बड़ा आश्चर्य हुआ ,यहां तो कुछ भले ह

7

*अच्छे दिन दिवस हम भूल जाते हैं*

15 अक्टूबर 2022
1
1
0

*अच्छे दिन दिवस हम भूल जाते हैं*दिवस मनाने में दिवस भूल जाते है ,औरों को समझाने में ,अपना कर्तव्य भूल जाते है, दोष देते हैं दुनिया को, जब अपनी बारी आती है,अपना दोष भूल जाते हैं।ये गलत है वो

8

* पत्थर के भगवान को गोहराया जाता*

15 अक्टूबर 2022
0
0
0

* पत्थर के भगवान को गोहराया जाता*विद्वान ने कहा ,रावण मारा गया ,राम मर गये,भगवान जिंदा है।उक्त बातों का अर्थ समझ न पाया,जानते हो तो बता दो,थोड़ा हमे समझा दो, ज़िंदा भगवान के बारे मे बता दोरा

9

*यू.पी.में सब बा*

26 अक्टूबर 2022
0
0
0

*यू.पी.में सब बा* जे के मिलल रसगुल्ला, ओकरा के सब बा, जेकर गईल कारोबार, जे भईल बेरोजगार, ओकरा के का बा ? यू.पी.में सब बा। भांग के लाइसेंस पर, गांजा बिकात बा, शासन बढ़िया बा, सबके इहे बुझाता, गलत त गल

10

*तभी तो पत्रकार चौथा स्तम्भ कहलाता है*  

18 फरवरी 2023
0
0
0

*तभी तो पत्रकार चौथा स्तम्भ कहलाता है* जैसे पुलिस अपराधी को घर से उठाती है,भागते हुए पकड़ा है ये बात बताती है,वैसे ही पत्रकार कलम चलाता है,पुलिस की हां में हां मिलाता है,बात बिगड़ जाए तो...!अपनी

11

*हर पहलूवों में देश हित की बात हो श्रेष्ठ बात है*

13 मार्च 2023
0
1
0

*हर पहलूवों में देश हित की बात हो श्रेष्ठ बात है*परेशानियों में परेशान होना आम बात है,समस्याओं की भवजाल में भी शांत रहना खास बात है,उतार-चढ़ाव तो जीवन में सबके आते हैं,कठिनाइयों को पार कर मंजिल पाना क

12

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

13

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

14

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

15

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

16

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

17

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

18

जय विश्वकर्मा जय विश्वकर्मा 

29 सितम्बर 2023
0
0
0

जय विश्वकर्मा जय विज्ञान,विश्व रचयिता कृपा निधान,स्वर्ग लोक बनाने वाले,द्वारकापुरी बरसाने वाले,सुदामापुरी का निर्माण किया ।हे विश्वकर्मा भगवान..!चरणों में आपके प्रणाम ।जय विश्वकर्मा -3जय विश्वकर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए